February 9, 2025
No Comments
गया, 9 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चार महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मगध पैंथर ने सात विकेट से दर्ज की जीत
पुरुरिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने यंग बॉयज क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया। यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 146 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच में प्रीतम राज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 13 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 8 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंडर-19 वर्ग के दूसरे मुकाबले में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य को महज 6.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गया यूथ क्रिकेट क्लब के आर्यन रंजन इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने महज 27 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
शोभ क्रिकेट क्लब ने 226 रनों के विशाल अंतर से दर्ज की जीत
गुरुकुल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में शोभ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य क्रिकेट क्लब को 226 रनों से करारी शिकस्त दी। शोभ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 375 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट क्लब की पूरी टीम महज 21 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई।
इस मैच में अंकित कुमार पंत ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में अनिकेत राज ने तूफानी शतक ठोकते हुए 43 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बेस्ट बल्लेबाज’ का पुरस्कार दिया गया।
यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीता अंडर-16 मुकाबला
मगध यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गए अंडर-16 वर्ग के मुकाबले में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी 18.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने 9.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद
इन रोमांचक मुकाबलों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी मैदान पर मौजूद रहे। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, बबलू कुमार और नौशाद आलम मौजूद थे। इसके अलावा संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।