गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में सोमवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया रेड और गया येलो की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला गया येलो और गया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें गया येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए। अभिषेक रहाणे ने 79 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 181 रन ही बना सकी। ऋषि राज ने 82 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गया येलो के लिए प्रवीण प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 38 रनों से जीत दिला दी। प्रवीण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
वहीं आज का दूसरा मैच गया रेड और गया ब्लैक के बीच खेला गया। जिसमें गया रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। प्रवीण रॉय ने 74 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम सभी विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। अमन कुमार ने 57 रन बनाए। गया रेड ने इस मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया। प्रवीण को शानदार बल्लेबाजी के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।