धनबाद क्रिकेट संघ (DCA) ने आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छह जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में शहर के प्रतिष्ठित संस्थान या कारपोरेट हाउस भाग ले सकते हैं। कलर ड्रेस में सफेद गेंद से मैच खेले जाएंगे। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रबंध समिति में इस संबंध में निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट के मैच शनिवार, रविवार और अधिकृत अवकाश के दिन ही खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के नियमों के बारे में बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि लीग व नाकआउट आधार पर टी-20 फार्मेट में मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़़ी होंगे और इसी में अंतिम एकादश चुनी जाएगी। टीम का रजिस्ट्रेशन शुल्क 15 हजार रुपये है। इसमें क्रिकेट संघ से निबंधित खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे। एक सितंबर 2023 तक जिनकी उम्र 35 वर्ष हो चुकी हो, वैसे खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे।
इसमें बीसीसीआई के टूर्नामेंट में भाग ले चुके स्टेट प्लेयर को खेलने की अनुमति नहीं होगी। सीनियर डिस्ट्रिक्ट प्लेयर जिनकी आयु 40 वर्ष पार हो चुकी हो, वे भी इसमें खेल सकेंगे। हालांकि 30 से 35 वर्ष के दो खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में खेलने की अनुमति दी गई है। हालांकि सरकारी, अर्धसरकारी, पीएसयू संस्थान के क्लास वन अधिकारी, एसोसिएशन के पदाधिकारी या प्रोफेशनल डाक्टरों को उम्र संबंधी बंदिशों से छूट रहेगी। इसके लिए आयोजकों से अनुमति आवश्यक है। टूर्नामेंट के संयोजक दीवेन तिवारी और डा. राजशेखर सिंह बनाए गए हैं।