वाराणसी में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार ने वेस्ट उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार के कप्तान हैप्पी की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वेस्ट उत्तर प्रदेश को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
वेस्ट उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। बिहार के कप्तान हैप्पी ने 60 रनों की पारी खेली। उसके अलावा नंदन ने 6 और गोपाल ने 5 रन बनाए। वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए आयूष ने 2 और मुजम्मिल ने 1 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट उत्तर प्रदेश की टीम बिहार की धारदार गेंदबाजी के सामने के 45 रन ही बना सकी। जिसमें चंदन ने 12 और आयूष ने 8 रन बनाए। बिहार के लिए औरंगजेब ने 2 विकेट चटकाए। बिहार ने वेस्ट उत्तर प्रदेश को 8 ओवर में मात्र 45 रन ही बनाने दिया और मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बिहार के कप्तान हैप्पी शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।