November 19, 2025
No Comments
पटना, 19 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को होने वाले भव्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।
सम्मानित होने के वाले व्यक्तियों का नाम
राजेश अग्रवाल (समाजसेवी, रोटरी क्लब आफ पटना के पूर्व प्रेसिडेंट,फिल्म समीक्षक), विजय शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर),रंजन कुमार गुप्ता (सचिव,पिकलवॉल), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रिमझिम सिंह (पूर्व मैनेजर बिहार अंडर-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम), श्रीमोद पाठक (कोच बैडमिंटन), अजीत कुमार (कोच, क्रिकेट), प्रियदर्शना (कोच, योगा), राजू चंद्रवंशी (समाजसेवी), अभिषेक प्रियदर्शी (कोच मार्शल आर्ट), तन्नु गुरुंग (हैंडबॉल), अभिमन्यु प्रताप सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार (कोच, क्रिकेट), अशोक कुमार (कोच, क्रिकेट), माइकल (क्रिकेट कोच)।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी
पंकज कुमार (पिकलवॉल), रुद्रा भूषण (मिनी गोल्फ), शिवांगी (साफ्ट टेनिस), रवि कुमार (जिम्नास्टिक), ज्योति कुमारी (पिकलबॉल), प्रज्ञा सिंह (पिट्टो), स्नेहा वर्मा (सेपक टॉकरा), अनुष्का कुमारी (पिट्टो), सुहानी (गेटबॉल), भाग्य श्री (मिनी गोल्फ), अभिषेक राज (सॉफ्ट टेनिस), जयवीर सिंह (सेपक टाकरा), रीतेश रंजन (बैडमिंटन), रिया कुमारी (गेटबॉल), प्रेम कुमार (बैडमिंटन), ओम प्रकाश (क्रिकेट), अंजना कुमारी (एथलेटिक्स), स्वीटी कुमारी (आर्चरी), निभा कुमारी (हैंडबॉल), अभिजीत राज (बैडमिंटन), वैभवी राज (फुटबॉल), आदिबा उल्ला (शतरंज), स्नेहा वमरा (सेपक टॉकरा), सृष्टि कुमारी (बॉक्सिंग), प्रगति कुमारी (क्रिकेट), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सलोनी कुमारी (क्रिकेट), रचना कुमारी (क्रिकेट), दिव्या भारती (क्रिकेट)।
प्रोमोसिंग प्लेयर
आशीष राज, आयुष्मान जैन, अमन कुमार, आर्यन सिंह, अनन्या चंद्रा, विराज सिंह, रोहन सिंह, ओसामा फरीद।