July 8, 2025
No Comments
पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार यानी 7 जुलाई को खेले गए मैचों में एलबीएस सीसी, मूनलाइट सीसी ने जीत हासिल की। एमसीसी को वाकओवर के जरिए जीत मिली। एलबीएस सीसी ने एनएम सीसी को 96 रन जबकि मूनलाइट सीसी ने हरक्यूलस सीसी को 36 रन से हराया। एमसीसी को वाईएसी सिटी के खिलाफ वाकओवर मिला।
अल्फा एकेडमी में खेले गए मैच में एलबीएस सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 235 रन बनाये। जवाब में एनएम सीसी की टीम 139 रन पर 25.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य सहाय (33 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर– एलबीएस सीसी : 29 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट, अमन कुमार 10, संकेत संयम 38, प्रिंस सिन्हा 34, शक्ति राज 26, आदित्य सहाय 33, अंकुश कुमार 20, अतिरिक्त 65, पीयूष 1/31, शौर्य शेखर 1/42, हर्ष राज 1/33, आर्यन ओझा 3/20, ओमी आनंद 2/29! एनएम सीसी : 25.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट, जितेश कुमार 23, दिव्य प्रकाश 17, गौतम यादव 40, अतिरिक्त 50, अभिजीत 1/19, उत्तम कुमार 2/10, आदित्य सहाय 3/31, काशीनाथ 2/35, अंकुश कुमार 1/15
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में मूनलाइट सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन बनाये। जवाब में हरक्यूलस सीसी की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अंश राज (10 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर– मूनलाइट सीसी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन, अंकित आनंद नाबाद 61, आलोक 24, नवीन 12, अंश राज 10, अतिरिक्त 29, करण 2/16, हिमांशु 1/24, आदर्श राज 3/20, आयुष झा 1/34, संकु कुमार 2/28! हरक्यूलस सीसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन, ओसामा 34, संकु 33, अमृत राज 11, अतिरिक्त 18, सोनल 1/31, अविनाश 1/17, नवीन 1/13, रितेश राय 1/17, अंश राज 3/17