KRIDA NEWS

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों की बराबरी की, कहा- मेरे लिए वो हीरो हैं, मैं शायद उनको जैसा बन पाऊं

ICC WORLD CUP 2023 का लीग राउंड अंतिम चरण पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर की एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतकों की बराबरी कर ली है। अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली ने इस उपलब्धि पर कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना सपनों के सच होने जैसा है और उन्होंने इस लम्हे के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया।

तेंदुलकर के 50 ओवर के क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के एक दशक बाद कोहली ने एक और शानदार पारी के साथ इस महान बल्लेबाज की बराबरी कर ली। कोहली ने 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए जिससे भारत ने ईडन गार्डन की धीमी पिच पर पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 77 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए।

तेंदुलकर ने तुरंत कोहली को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कामना की कि वह ‘अगले कुछ दिनों’ में विश्व रिकॉर्ड 50वां एकदिवसीय शतक बनाएं। तेंदुलकर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में लिखा, ‘‘शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे। उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। बधाई हो।’’

कोहली ने भारत की पारी खत्म होने के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘भारत के लिए खेलने का हर अवसर बड़ा है, अपने जन्मदिन पर शतक जड़ा पाना सपना साकार होने की तरह है। भगवान का आभारी हूं कि मुझे यह लम्हा मिला।‘‘

ईडन गार्डन्स की पिच के धीमी होने के कारण भारत की रन गति में कुछ गिरावट भी आई। कोहली ने इस बीच एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने का प्रयास किया। पारी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमें शानदार शुरुआत मिली। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मेरा काम था कि मैं लय बरकरार रखूं। लेकिन दस ओवर के बाद गेंद टर्न करने लगी और विकेट धीमा हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मेरी भूमिका अंत तक बल्लेबाजी करने की थी और मैंने यही किया है। श्रेयस ने भी अच्छी शॉट लगाने शुरू किए। हम नहीं सोच रहे थे कि हम 326 रन तक पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप अंत जाते हो।’’

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

कोहली ने कहा कि एशिया कप से पहले प्रशिक्षण सत्र में काफी समय बिताना उनके और अय्यर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ जिन्होंने रविवार को तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की।

उन्होंन कहा, ‘‘श्रेयस और मैंने एशिया कप से पहले बहुत सारे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और हमेशा तीसरे और चौथे नंबर पर एक साथ बल्लेबाजी की। हम दोनों स्पिनरों के खिलाफ सहज हैं। हम दोनों स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में सहज हैं, खराब गेंदों पर शॉट खेलने का श्रेय उन्हें जाता है।’’

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में ट्रैम्फेंट सी.सी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से रौंदा

पटना, 22 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल कर ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बीआईओसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रै्म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ब्लू को 116 रन से हराया।  जबकि बीआईओसी ने एसएससीसी को सात विकेट से मात दी।

पहला मैच
टॉस जीतकर टर्फ एरिना ब्लू ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय भारी पड़ गया। ट्रैम्फेंट सी.सी. ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर से आशुतोष (48 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि आदित्य राज (28 रन, 14 गेंद, 2 छक्के), आभिजीत राज (24) और स्पर्श (23) ने उपयोगी योगदान दिया। विपक्षी गेंदबाजों ने 42 अतिरिक्त रन (जिसमें 30 वाइड) देकर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरेना ब्लू की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 12 ओवर में मात्र 74 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष (13 रन) ने कुछ योगदान किया। ट्रैम्फेंट सी.सी. के कप्तान आदर्श ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका साथ स्पर्श (2 विकेट) और राहुल (1 विकेट) ने दिया। ट्रैम्फेंट सीसी के आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ट्रैम्फेंट सी.सी.: 190/6 (21 ओवर) आशुतोष 48, आभिजीत राज 24, आदित्य राज 28, स्पर्श 23, अतिरिक्त 42; यश राज 1/11, करण सिंह 1/16
टर्फ एरिना ब्लू: 74 (12 ओवर) आयुष 13; आदर्श 5/24, स्पर्श 2/10, राहुल 1/2

दूसरा मैच
टॉस जीतकर एसएससीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम मात्र 13.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से अभिरंजन अकेला (18 रन) ही कुछ देर टिक सके, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। बीआईओसी के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया-अमन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट, कुंदन ने 1 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की शुरुआत तेज रही। कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार ने तूफानी अंदाज में 19 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 5.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। विजेता टीम के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
एसएससीसी: 52/10 (13.2 ओवर) – अभिरंजन अकेला 18, अमन 5/11, आदित्य 2/17, कुंदन 1/20
बीआईओसी: 53/3 (5.1 ओवर) – प्रियांशु कुमार नाबाद 42, विनीत 2/14

Read More

भारत की महिला बेसबॉल टीम की कोच बनीं बिहार की मधु शर्मा, एशियन कप में करेंगी टीम का नेतृत्व

पटना: बिहार खेल जगत के लिए गर्व की बात है। बिहार बेसबॉल संघ के महासचिव मधु शर्मा को भारतीय महिला बेसबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह टीम IV बीएफए विमेंस बेसबॉल एशियन कप 2025 में हिस्सा लेगी, जो 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक हांगझोउ (चीन) में आयोजित होगा।

अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (ABFI) के महासचिव अरविंद कुमार द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है। पत्र के अनुसार, भारतीय महिला टीम 23 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली एयरपोर्ट से चीन के लिए रवाना होगी।मधु शर्मा की नियुक्ति पर बिहार बेसबॉल संघ के चीफ पैट्रन अजय शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार, सहायक सचिव प्रमोद कुमार और राज्य के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मधु शर्मा की कोचिंग में भारतीय महिला टीम एशियन कप में शानदार प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन करेगी चैम्पियन बन कर आएगी।

Read More

Vaibhav Suryavanshi बने बिहार चुनाव में ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’, BCA अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने दी बधाई

Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनावों से पूर्व आयोग ने मतदाताओं, विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है।

वैभव सूर्यवंशी ने अपने कम उम्र में ही क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है और अब वे सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे बिहार क्रिकेट परिवार के लिए गर्व का क्षण है। वैभव सूर्यवंशी न केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के प्रतीक भी हैं।

चुनाव आयोग द्वारा उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ बनाना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। मैं निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने बिहार के एक युवा क्रिकेटर को इतनी सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे विश्वास है कि वैभव अपनी प्रतिबद्धता और ऊर्जा से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।बीसीए अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से खेल और समाज, दोनों के समन्वय को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं, जो मैदान पर अपने प्रदर्शन से और मैदान के बाहर अपनी जिम्मेदारी से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वैभव सूर्यवंशी को इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि उनका यह कदम बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा तथा राज्य के क्रिकेट और समाज दोनों को नई दिशा देगा।

Read More

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 9 विकेट से हराया

पटना, 18 अक्टूबर। विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 8 विकेट से पराजित किया। मैच सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। करुणा क्रिकेट अकादमी किंग की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुशांत कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अनंद राज 6 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी गेंदबाज प्रत्यूष कुमार और अनमोल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने लक्ष्य को मात्र 7.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान आस्थिक प्रकाश ने 12 गेंदों पर 19 रन (4 चौके) और आदित्य राज ने 6 गेंदों पर तेज 15 रन बनाए।

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने इस जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में प्रत्यूष कुमार (2 ओवर, 1 रन, 2 विकेट) को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी किंग : 21 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन, सुशांत कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 33, आदित्य कुमार 1/9, मोहित राज 1/16, आदित्य राज 1/12, प्रत्यूष कुमार 2/1, अनमोल 2/9, अयांश सिंह 1/8

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 7.4 ओवर में दो विकेट पर 75, रुद्रांश 6, आस्तिक प्रकाश 19, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 31

आगे का कार्यक्रम

22 अक्टूबर : टर्फ एरिना बनाम ट्रैम्फेंट सीसी, सिंह स्पाटन बनाम बीआईओसी

23 अक्टूबर : आईके सीसी बनाम सीएबी रेड, करुणा सीसी बनाम आशा बाबा सीसी

24 अक्टूबर : करुणा सीसी बनाम सीएबी जूनियर, सरदार पटेल सीसी बनाम 22 यार्ड सीसी

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.