पटना, 24 नवंबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खिलाड़ी प्रो द्वारा प्रायोजित समाजसेविका सबुज तिवारी की याद में उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री राम खेल मैदान सुल्तानपुर दानापुर कैंट में फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की माता जी सबुज तिवारी के याद में आयोजित समारोह में पटना के सीनियर से लेकर उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रोमोटरों और खेल पत्रकारों संग समाजसेवी व शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर सबुज तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजशेखर (भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक, बिहार प्रदेश), रॉनित नारायण (एमडी बीटेक कंप्यूटर एडुकेशन), विजय शर्मा (एमडी टर्निंग प्वाइंट), अश्विनी शर्मा (शिक्षाविद), सौरभ चक्रवर्ती (पूर्व सीनियर क्रिकेटर), व सुमित शर्मा (सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स) ने सभी को ट्रॉफी, मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सबुज तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बॉलर प्रियांशु, सर्वश्रेष्ठ बेस्टमैन चंदन कुमार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर राज नीरज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रवि कुमार (सभी कमोदकी एकादश) व मैन आफ द सीरीज रुपेश कुमार (सुदर्शन एकादश) को पुरस्कृत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव ने जबकि मंच का संचालन उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
मोहित श्रीवास्तव (स्पोर्ट्स प्रमोटर), एमपी वर्मा (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), अजीत कुमार सिंह (युवा क्रिकेट कोच), नीरज कुमार (समाजसेवी), नवीन कुमार (महासचिव, सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन), डॉ कुंदन कुमार (फीजियो, बीसीए), डॉ श्वेता (फीजियो, बीसीए), मनीष, सचिन, मृत्युंजय झा. शिल्पी सेन (वरिष्ठ महिला क्रिकेट कोच), नवनीत कुमार, गोविंद कुमार (फीजियो), संजय शर्मा (समाजसेवी)।
खिलाड़ी महिला क्रिकेट : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, सोनी कुमारी, डॉली कुमारी, ऐंड्री रानी, ममता कुमारी, दिव्या भारती, संध्या वर्मा, दिव्य प्रियदर्शी, मुस्कान कुमारी वर्मा के अलावा पूजा कुमारी ( सॉफ्टबॉल), पूजा सिंह (वुशु), अंजलि कुमारी (बॉल बैडमिंटन), माही गुप्ता (टेबुल टेनिस), उज्ज्वला( कबड्डी), सुयश मधुप (बैडमिंटन), संध्या यादव।