KRIDA NEWS

सामजसेवी, शिक्षाविद्ध व खिलाड़ी को संबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान

पटना, 24 नवंबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खिलाड़ी प्रो द्वारा प्रायोजित समाजसेविका सबुज तिवारी की याद में उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री राम खेल मैदान सुल्तानपुर दानापुर कैंट में फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की माता जी सबुज तिवारी के याद में आयोजित समारोह में पटना के सीनियर से लेकर उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रोमोटरों और खेल पत्रकारों संग समाजसेवी व शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर सबुज तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजशेखर (भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक, बिहार प्रदेश), रॉनित नारायण (एमडी बीटेक कंप्यूटर एडुकेशन), विजय शर्मा (एमडी टर्निंग प्वाइंट), अश्विनी शर्मा (शिक्षाविद), सौरभ चक्रवर्ती (पूर्व सीनियर क्रिकेटर), व सुमित शर्मा (सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स) ने सभी को ट्रॉफी, मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

सबुज तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बॉलर प्रियांशु, सर्वश्रेष्ठ बेस्टमैन चंदन कुमार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर राज नीरज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रवि कुमार (सभी कमोदकी एकादश) व मैन आफ द सीरीज रुपेश कुमार (सुदर्शन एकादश) को पुरस्कृत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव ने जबकि मंच का संचालन उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित
मोहित श्रीवास्तव (स्पोर्ट्स प्रमोटर), एमपी वर्मा (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), अजीत कुमार सिंह (युवा क्रिकेट कोच), नीरज कुमार (समाजसेवी), नवीन कुमार (महासचिव, सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन), डॉ कुंदन कुमार (फीजियो, बीसीए), डॉ श्वेता (फीजियो, बीसीए), मनीष, सचिन, मृत्युंजय झा. शिल्पी सेन (वरिष्ठ महिला क्रिकेट कोच), नवनीत कुमार, गोविंद कुमार (फीजियो), संजय शर्मा (समाजसेवी)।

खिलाड़ी महिला क्रिकेट : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, सोनी कुमारी, डॉली कुमारी, ऐंड्री रानी, ममता कुमारी, दिव्या भारती, संध्या वर्मा, दिव्य प्रियदर्शी, मुस्कान कुमारी वर्मा के अलावा पूजा कुमारी ( सॉफ्टबॉल), पूजा सिंह (वुशु), अंजलि कुमारी (बॉल बैडमिंटन), माही गुप्ता (टेबुल टेनिस), उज्ज्वला( कबड्डी), सुयश मधुप (बैडमिंटन), संध्या यादव।

Read More

Bihar Rural League: पटना जिला के लिए 14 दिसंबर को सिर्फ इन खिलाड़ियों का होगा ट्रायल, लिस्ट हुआ जारी

Bihar Rural League: बिहार रुरल लीग के लिए पटना जिला की टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 14 दिसंबर को शाखा मैदान, राजेंद्र नगर पर सभी खिलाड़ी संतोष कुमार और सुधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। वहीं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में खिलाड़ी प्रिंस कुमार और रवींद्र मोहन को रिपोर्ट करेंगे।

इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। 15-16 को होने वाले ट्रायल के लिए भी जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएंगी इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।

Read More

सीनियर सॉफ्टबॉल बिहार टीम की घोषणा, महिला वर्ग की कमान श्रेया और पुरुष वर्ग की बागडोर अंकित के हाथों में

पटना। पश्चिम बंगाल के दत्तापुलिया में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 47वीं अखिल भारतीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्राची शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए टीमों का चयन सार्वजनिक किया।

प्राची शर्मा ने बताया कि टीम का चयन एक महीने तक चले प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए 32 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा।

अंकित सिंह और श्रेया रमेश संभालेंगे कप्तानी

पुरुष वर्ग में अंकित सिंह को कप्तान और मो. काशिफ को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं महिला वर्ग में नेतृत्व की जिम्मेदारी श्रेया रमेश को सौंपी गई है, जबकि नेहा यादव टीम की उपकप्तान होंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, तथा वरिष्ठ पदाधिकारी मधु शर्मा और अजय नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

बिहार टीम इस प्रकार है

पुरुष वर्ग: अंकित सिंह (कप्तान), मो. काशिफ (उपकप्तान), कृष कश्यप (पटना), कृष कुमार (पटना), हर्ष राज (पटना), अभिजीत आनंद (खगड़िया), शिशुपाल (पटना), मो. शारिक अली (पटना), आदित्य राय (पटना), आर्यन राज (नालंदा), रोहित कुमार (सारण), आदित्य कुमार (पटना), सुजल राज (पटना), किशन कुमार (पटना), आकाश राज (नालंदा), विकास दुबे (भोजपुर)। सुरक्षित खिलाड़ी:
आर्यन शौर्य, हर्ष राज। कोच: बिपिन कुमार और मैनेजर: रणधीर कुमार। महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

प्रतियोगिता में बिहार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि खिलाड़ी उत्कृष्ट कौशल के दम पर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लर्निंग स्कूल, अमन व रवि का चला बल्ला

पटना: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लर्निंग स्कूल ने आशीष सिन्हा एकादश को 265 रन से हराया। लर्निंग स्कूल के इस जीत में जहां अमन व रवि का बल्ला जमकर चला। वहीं धारदार गेंदबाजी से पीयूष ने कमाल कर दिया।

जीएसए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में शुक्रवार को लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन के शानदार 180 रन और रवि के सैकड़ा की बदौलत 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाए। अमन ने जहां 62 गेंदों में 25 चौके व 11 छक्के की मदद 180 रन बनाए। वहीं रवि ने 52 गेंदों में 16 चौके व दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गए। जवाब में खेलने उतरी आशीष सिन्हा एकादश की टीम लर्निंग स्कूल के कसी गेंदबाजी के आगे बिखर गई। पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 61 रन पर पवेलियन लौट गई। पियूष ने 5 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। विजेता टीम के शतकवीर अमन कुमार प्लेयर आफ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन, अमन कुमार 180, रवि कुमार 100, अतिरिक्त 21, कुमार आर्यन 1/48, प्रत्यूष खंडलिया 1/9.
आशीष सिन्हा एकादश: 13.5 ओवर में 61 रन पर आलआउट, विवेक कुमार 34, पियूष कुमार 11, अतिरिक्त 13, पियूष 4/11, रूपेश 2/38, हरिओम 1/9, विनय कुमार 1/0.

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पहले सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को राजीवनगर में

पटना, 12 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर पहला सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल राजीवनगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संचालित राजीव क्रिकेट एकेडमी में होगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.