Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Pushkar Sharma: A Versatile Brand Ambassador and Cricket Enthusiast

In the dynamic world of brand endorsements and cricket, Pushkar Sharma has carved a niche for himself, excelling both as a charismatic brand ambassador and a talented cricketer. His journey is marked by a diverse portfolio of brand associations and noteworthy achievements on the cricket field.

Brand Ambassadorial Roles: A Multifaceted Representation

Pushkar Sharma currently holds the prestigious title of Brand Ambassador for several esteemed companies, showcasing his ability to connect with diverse industries. His commitment to representing these brands is evident in his roles with India First Life Insurance, Houseoffones, Trinere Eye Care Ltd, and Nawabi Tadka Restaurant. Each association reflects not only his versatility but also his dedication to promoting the values and services of these companies to a broad audience.

In addition to his current roles, Pushkar has previously lent his endorsement to Mojindia, Fastnup, and PintolaButter as a representative on an endorsement/contract basis. This demonstrates his extensive experience in navigating the world of brand promotion, further solidifying his reputation as a sought-after figure in the advertising and marketing realm.

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

Cricket Odyssey: Pushkar Sharma’s Sporting Triumphs:

Beyond the glitz and glamour of the brand ambassadorial world, Pushkar Sharma has a passion for cricket that has taken him on an impressive journey in the domestic circuit. One notable aspect of his cricketing career is his connection to Kenya, where he emerged as a significant player, representing India in the international arena.

Pushkar Sharma’s prowess is not confined to T20 or ODI formats; he has also showcased his skills in the longer format of the game. In a domestic Test match, Pushkar Sharma achieved a remarkable feat by scoring 261 runs, leaving an indelible mark on the Giles Shield Cricket Tournament held in Mumbai. This innings underscored his resilience and ability to excel across various formats of the game.

Record-Breaking ODI Performance(Domestic):

In the fast-paced world of One Day Internationals (ODIs), Pushkar Sharma’s highest score in a domestic match stands at an impressive 167 runs. This milestone highlights his ability to deliver impactful performances even in the limited-overs format, showcasing his adaptability and skill as a cricketer.

Pushkar Sharma’s cricketing journey is a testament to his dedication, versatility, and excellence both on and off the field. As a brand ambassador, he continues to play a pivotal role in representing and promoting diverse businesses, while his cricketing feats contribute to the rich tapestry of his sporting legacy. With a promising future ahead, Pushkar Sharma remains a name to watch in both the worlds of brand endorsement and cricket.

Read More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खिलाड़ियों के बीच केक काटकर और मिष्ठान का वितरण किया

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर पटना के हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में एक विशेष आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों के बीच केक काटकर मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सेवा पखवाड़े के प्रदेश संयोजक प्रेम रंजन पटेल जी शामिल हुए।

प्रेम रंजन पटेल जी ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर खिलाड़ियों के बीच मिष्ठान वितरण करना एक सराहनीय प्रयास है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री जी स्वयं खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।”

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर खिलाड़ियों के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री जी हमेशा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहते हैं, चाहे वह अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण हो या पिछड़े हुए खेलों को महत्व देना हो। उनके खेलों के प्रति अपार प्रेम को देखते हुए हमने यह आयोजन किया।”

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रवक्ता निलेश दत्त तिवारी, बिपुल कुमार सिंह, सचिन शर्मा, रमेश कुमार गुप्ता, और कृष्णा पटेल समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Read More

Ranji Trophy 2024-25 को लेकर बिहार क्रिकेट की तैयारी पर बड़ा सवाल, क्या इस बार भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन आनन-फानन में बनाएगी टीम; कैसे बचेगी एलीट ग्रुप में साख…

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र की शुरुआत 11 अक्टूबर से होने वाली है, लेकिन अभी तक रणजी ट्रॉफी को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से कोई विज्ञाप्ति, कोई सूचना नहीं जारी की गई है। अब अगर दिन के लिहाज से देखा जाए तो मुश्किल से मुकाबले में 20 से 22 दिन रह गए है लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से ना तो तैयारी का जिक्र किया जा रहा है और ना कैंप का। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तैयारियों में भारी कमी देखने को मिल रही है, जिससे टीम की संभावनाओं पर सवाल उठने लगे हैं। क्या फिर से हर साल की तरह आनन-फानन में बिहार की टीम बनाई जाएगी?

पिछले सत्र में बिहार की टीम ने किसी तरह से एलीट ग्रुप में अपना स्थान बनाए रखा था, लेकिन इस बार की तैयारियों के हालात देखकर इसे बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य प्रतीत हो रहा है। वर्तमान में बिहार क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण कैंप की कोई जानकारी नहीं है और न ही खिलाड़ियों की सूची अब तक जारी की गई है। इस स्थिति मे खिलाड़ी भी अपने जगह को लेकर आश्वस्त नहीं है। जब खिलाड़ी को अपने जगह का ही नहीं पता है तो उनसे प्रदर्शन करवाना बहुत मुश्किल है। ऐसा कह सकते हैं कि कोई भी खिलाड़ी बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी के इस सत्र का पूरा मैच नहीं खेल सकता है क्योंकि उनकी जगह ही नहीं सुनिश्चित है तो वो कहां से खेल पाएंगे।

आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबले की जानकारी
रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में बिहार को ग्रुप C में शामिल किया गया है। बिहार की टीम को पहले मैच में 11 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ हरियाणा में खेलना है। इस मुकाबले में हरियाणा के तरफ से भारतीय टीम के मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खेलेंगे। इस मुकाबले के लिए बिहार की टीम को अपनी तैयारियों को गति देना होगा, अन्यथा उन्हें एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा, बिहार की टीम को इस सत्र में बंगाल, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, पंजाब, केरल और उतर प्रदेश जैसी मजबूत टीमों से भी मुकाबला करना होगा। इन टीमों के खिलाफ खेलते समय बिहार की टीम को अपनी रणनीतियों को मजबूत करना होगा और समुचित तैयारी करनी होगी, ताकि वे एलीट ग्रुप में बने रह सकें।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर उठे सवाल
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर इस समय यह सवाल उठता है कि वे रणजी ट्रॉफी के लिए क्या योजनाएं बना रहे हैं। खिलाड़ियों के कैम्प की कमी और टीम की तैयारियों की सुस्ती ने सभी को चौंका दिया है। अगर जल्द ही इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ, तो बिहार क्रिकेट को एक कठिन सत्र का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन यह भी कह सकती है कि अभी बाकी के राज्यों ने भी तो रणजी ट्रॉफी को लेकर कुछ नहीं किया है। बाकी राज्यों के कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे है और कुछ पंजाब में हो रहे जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए आने वाले सत्र की तैयारी कर रहे है। लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी ना तो दलीप ट्रॉफी खेल रहे है और ना ही बिहार की टीम जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही है। एक टीम बिहार से गई भी है तो सवेरा बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के नाम से खेल रही है। ऐसे में खिलाड़ियों की तैयारी ना के बराबर है।

अब देखना होगा कि रणजी ट्रॉफी को लेकर बिहार क्रिकेट एशोसिएशन क्या कदम उठाती है। उम्मीद करेंगे कि बिहार की टीम एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर अपने आप को एलीट ग्रुप में बनाए रखेगी।

Read More

नेशनल टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहा धांधली, खिलाड़ियों की उम्र की अनदेखी और टीम नाम में हेरफेर

नेशनल टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है, जिससे खिलाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुल्लू-मनाली में चल रहे इस टूर्नामेंट में आयोजकों द्वारा जानबूझकर कई गड़बड़ियां की जा रही हैं।

टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की उम्र की जांच किए बिना उन्हें ओवरएज घोषित कर दिया जा रहा है। इसके अलावा, टीमों को बिना उचित प्रोटेस्ट के ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। बिहार की तीन टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने का निमंत्रण मिला था, लेकिन इसमें भी गड़बड़ी की गई है। एक बिहार की टीम को दिल्ली के नाम से खेलाया गया, जबकि दूसरी को ओडिशा के नाम पर रखा गया।

इस धांधली के चलते खिलाड़ियों को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। कई खिलाड़ी इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आयोजकों की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह स्थिति टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाती है और आयोजकों की ईमानदारी पर भी संदेह उत्पन्न करती है।

खिलाड़ियों और उनकी टीमों के साथ होने वाली इस तरह की अन्यायपूर्ण घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट में इस प्रकार की गड़बड़ी की संभावना कम हो।

Read More

From Rock Bottom to Glory: Pakistan Cricket’s Knight in Shining Armor in the 2024 Champions Cup

Masooma ✍️ 

The Pakistan cricket team hit rock bottom when they lost their first-ever series against Bangladesh, especially on their home ground. This series loss came soon after Pakistan’s below-par performance in the ICC Men’s T20 World Cup 2024, where they were forced to exit the tournament during the group stage. These two setbacks sent both the players and the team management into deep thoughts regarding the team’s future.

After much consideration and effort, the Pakistan Cricket Board came up with the idea of hosting a List A cricket tournament, ‘The Champions Cup,’ to improve the conditions of existing national team players and to discover new promising talent.

The Champions One-Day Cup 2024: Pakistan Cricket’s Knight in Shining Armor

The Champions One-Day Cup 2024 is set to run from September 12th to 29th. This List A cricket league will feature five teams competing for the title over 14 matches. The tournament will showcase the country’s top cricketing talent in a competitive 50-over format, with matches played in a single-league structure.

Champions One-Day Cup 2024 Teams, Captains, & Mentors

This one-day cricket tournament will be contested by the following five teams:

  1. Markhors
  2. Stallions
  3. Lions
  4. Panthers
  5. Dolphins

Each team is assigned a mentor who will act as the head coach. All mentors are former Pakistani cricketers renowned for their outstanding performances. Here’s a list of all teams’ captains and mentors:

  • Markhors: Led by Mohammad Rizwan, mentored by Misbah-ul-Haq.
  • Panthers: Captained by Shadab Khan, with Saqlain Mushtaq as mentor.
  • Dolphins: Saud Shakeel takes the helm, guided by Sarfaraz Ahmed.
  • Stallions: Mohammad Haris leads the team, mentored by Shoaib Malik.
  • Lions: Shaheen Shah Afridi serves as captain, with Waqar Younis as mentor.

All five teams will feature a cumulative total of 150 cricketers, both local and national team players.

Champions Cup 2024 Squads

The PCB released a provisional squad list for all the teams before the tournament started. These squads offer a well-balanced blend of new promising talent and renowned national team players.

Take a look at the Pakistan Champions Cup squads:

  • Markhors Squad: Mohammad Rizwan (captain), Fakhar Zaman, Abdul Samad, Akif Javed, Ali Usman, Bilawal Bhatti, Haseebullah, Iftikhar Ahmed, Kamran Ghulam, Mohammad Faizan, Mohammad Imran Jnr, Mohammad Sarwar Afridi, Muhammad Imran, Naseem Shah, Nisar Ahmed, Salman Ali Agha, Shahnawaz Dahani, Zahid Mehmood, Zain Abbas.
  • Dolphins Squad: Saud Shakeel (captain), Aftab Ibrahim, Asif Ali, Awais Ali, Faheem Ashraf, Kashif Ali, Mir Hamza, Mohammad Huraira, Mohammad Abbas Afridi, Muhammad Akhlaq, Muhammad Ghazi Ghori, Muhammad Riazullah, Noman Ali, Qasim Akram, Sameen Gul, Sahibzada Farhan, Sufiyan Moqim, Umar Amin, Usman Qadir.
  • Panthers Squad: Shadab Khan (captain), Abdul Wahid Bangalzai, Ahmed Bashir, Ali Asfand, Ali Raza, Amad Butt, Arafat Minhas, Azan Awais, Haider Ali, Mohammad Hasnain, Mohammad Umar, Mohammad Zeeshan, Mubasir Khan, Rehan Afridi, Rizwan Mehmood, Saim Ayub, Umar Siddiq, Usama Mir, Usman Khan, Usman Salahuddin.
  • Stallions Squad: Mohammad Haris (captain), Abrar Ahmed, Adil Amin, Azam Khan, Babar Azam, Haris Rauf, Hussain Talat, Jahandad Khan, Junaid Ali, Maaz Ahmad Sadaqat, Mehran Mumtaz, Mohammad Ali, Mohammad Amir Khan, Saad Khan, Shamyl Hussain, Shan Masood, Tayyab Tahir, Ubaid Shah, Yasir Khan, Zaman Khan.
  • Lions Squad: Shaheen Shah Afridi (captain), Abdullah Shafique, Aamir Jamal, Aamer Yamin, Faisal Akram, Hassan Nawaz, Hunain Shah, Imam-ul-Haq, Imran Butt, Khushdil Shah, Mohammad Asghar, Muhammad Irfan Khan, Mohammad Taha, Omair Bin Yousuf, Rohail Nazir, Shahab Khan, Sharoon Siraj, Sirajuddin, Waqar Hussain.

Where to Watch Pakistan Champions Cup 2024 Live Online

Fans in Pakistan can watch the Champions Cup 2024 live cricket matches in HD and ad-free on tapmad. Tapmad will bring all the excitement of these nail-biting clashes from the Iqbal Stadium in Faisalabad straight to your phone screens! Watch your favorite heroes play from the comfort of your home on tapmad.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.