Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

ICC World Cup 2023 के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड ने लिया बदला, रवींद्र-कॉनवे के विस्फोटक शतकों ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा

ICC World Cup 2023 की शुरुआत न्यूजीलैंड ने जीत के साथ की। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला न्यूजींलैंड ने इंग्लैंड से चार साल बाद बखूबी लिया। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (152 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (122 रन नाबाद) के शतकों से मुकाबले को विकेट से जीत लिया।

विश्व कप 2023 का पहला रन छक्के के रूप में आया जो जॉनी बेयरस्टो (35 गेंद पर 33 रन) ने ट्रेंट बोल्ट पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग क्षेत्र में लगाया। इसके बाद उन्होंने चौका जड़ा और इस तरह से पहले ओवर में 12 रन जुटाए लेकिन इसके बाद परिस्थितियां बदलने में समय नहीं लगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

हेनरी ने डेविड मालन (14) को शुरू से ही परेशान किया और आखिर में उन्होंने इस बल्लेबाज को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। उसे दूसरा विकेट हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। सेंटनर ने बेयरस्टो को सीमा रेखा पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा कर उनकी आक्रामकता पर विराम लगाया।

हैरी ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने रचित रविंद्र पर दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर पर एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच थमा दिया। इसके बाद रूट और कप्तान जोस बटलर (42 गेंद में 43 रन, दो चौके, दो छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें जगी लेकिन हेनरी ने अपने दूसरे स्पेल में इंग्लैंड के कप्तान को विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया।

न्यूजीलैंड के कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए जिनमें इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 77 रन बनाने वाले जो रूट और ऑलराउंडर मोईन अली (11) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मिशेल सेंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर दो और मैट हेनरी ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और इंग्लैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर लेकर आए सैम करन ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा डाला। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को रचिन रवींद्र और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने विकेट के लिए तरसा डाला।

रवींद्र और कॉनवे ने अहमदाबाद की पिच से तालमेल बिठाया और इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी आगे बढाया। रवींद्र ने तूफानी शुरुआत की और 36 गेंदों में ही 7 चौके व तीन छक्के से वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली फिफ्टी जड़ डाली. जबकि डेवोन कॉनवे ने भी रवींद्र के ही बराबर 36 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से फिफ्टी पूरी की।

Read More

फर्स्ट वनडे धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 25 फरवरी से, विजेता टीम पर होगी धनवर्षा

पटना: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। पहला एकदिवसीय धनु लाल सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन-बिहार द्वारा पंजीकृत है और इसे डीएल सिंह ग्राउंड, सदीसोपुर, बिहटा, पटना (801103) में आयोजित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के विजेता को ₹25,000 नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

टूर्नामेंट के मुख्य नियम और विशेषताएँ:

✔️ सभी मैच 50 ओवर के होंगे।
✔️ प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा।
✔️ सभी मैच सफेद गेंद (व्हाइट बॉल) से खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹8500 रखा गया है। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और बड़े अवसरों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

अगर आप इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के साथ भाग लेना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो संपर्क करें: 8102771993।

युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बड़े मंच तक पहुंचने का मौका देना है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का अवसर देती हैं बल्कि उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

इसलिए, अगर आप एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं और अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाना चाहते हैं, तो इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें और अपने खेल से सभी को प्रभावित करें!

Read More

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एक बार फिर लिखी जीत की गाथा, जड़ा वनडे क्रिकेट में 51वां शतक

IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर मुकाबले को 6 विकेट से लिया है। इस जीत में विराट कोहली ने मुख्य भूमिका निभाई है। विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया दिया है। विराट कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया। इसके साथ ही विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक हो गए हैं।

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी । खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई।

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया। पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये । वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाकर भारत को 42 . 3 ओवर में जीत तक पहुंचाया ।

दूसरी ओर 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान लगभग बाहर हो गया है। एक बार फिर उसके लिये परेशानी का सबब रहे कोहली।

कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 14,000 रन

इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए । पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे । कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया।

कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। श्रेयस को खुशदिल ने पवेलियन भेजा जिनका बेहतरीन कैच इमामुल हक ने लपका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पाकिस्तान की मैच में वापसी संभव नहीं थी।

Read More

Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है। रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं वो सबसे कम परियों में बतौर ओपनर 9000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे में भारत के नियमित ओपनर रहे रोहित ने बतौर ओपनर 9000 रन का आंकड़ा अपनी 181वीं वनडे पारी में पार किया। वहीं तेंदुलकर ने बतौर ओपनर अपना 9000वां वनडे रन 197वीं पारी में बनाया था।

रोहित ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच के दौरान 11,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की लेकिन 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए।

वनडे में ओपनर के तौर पर भारत के लिए सबसे तेज 9000 रन (पारी)

  • रोहित शर्मा (भारत) – 181
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 197
  • सौरव गांगुली (भारत) – 231

पाकिस्तान के खिलाफ 242 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहले ओवर में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे करने के बाद दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया। हालांकि रोहित की पारी ज्यादा लंबी नहीं रही। 

Rohit Sharma छक्के लगाने में भी हैं बेस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित के नाम अब वनडे में 339 छक्के हैं। उन्हें पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 13 और छक्कों की ज़रूरत है। अपने दो दशक से ज़्यादा लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, अफरीदी ने खेल के 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 351 छक्के लगाए।

Read More

सिम्फनी 2024-25: DPS पटना ईस्ट के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीसरे वार्षिकोत्सव “सिम्फनी 2024-25 – जहाँ विश्व की समरसता है” का भव्य आयोजन 23 फरवरी 2025, रविवार को विद्यालय परिसर में संध्या 5:00 बजे से किया गया। इस समारोह में कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, शिक्षा, नृत्य, कला और विभिन्न प्रतिभाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.ए.एस. डॉ. विवेक कुमार सिंह की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ प्रो-वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डेप्युटी हेड मो. अशफाक इक़बाल और प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता एस. ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रंगारंग नृत्य, संगीत, नाटक, योग, जिम्नास्टिक और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण शामिल रहा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं की वर्ष भर की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस शानदार कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन के दौरान सर्वधर्म समभाव और “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को साकार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.