धनबाद क्रिकेट संघ ने अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा कर दी है। वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट एक नवंबर से आरंभ कर दिया जाएगा। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में सोमवार को हुई स्कूल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहीं कमेटी के चेयरमैन डीपीएस की प्राचार्य डा. सरिता सिन्हा ने टूर्नामेंट में अधिक से अधिक स्कूलों एवं कोचिंग कैंपों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए स्कूलों व कोचिंग कैंपों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 27 अक्टूबर को डीपीएस में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे टीमों का ग्रुप निर्धारण के लिए लाटरी किया जाएगा। इसके बाद एक नवंबर से टूर्नामेंट आरंभ कर दिया जाएगा।
बैठक में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, द्वारिका तिवारी, दिवेन तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, इम्तियाज हुसैन, उज्जवल लायक, रितम डे, मिथिलेश कुमार, उमेश श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, कल्लोल सामंता, संतोष कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे।