बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक सूचना जारी करते हुए कहा कि रणजी प्लेयर कुमार रजनीश को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इसको लेकर अमित यादव ने बीसीए BCA) अध्यक्ष के नाम पर एक खुला पत्र लिखते हुए कहा कि तुम्हारी पाप की लंका जला दूंगा। अब वक्त आ गया है बिहार क्रिकेट को तुम्हारे जैसे पापी से मुक्त करने का। राकेश तिवारी के नाम कुछ यूं लिखा गया पत्र-
“बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, अब वक्त आ गया है तुम्हारे पापो से बिहार क्रिकेट को मुक्त करने का। ये जो तुमने डपोरशंखी आवरण धारण कर रखा है, जिससे लोगों को, जिले वालों को डराते हो ,उसको मसल कर मैने राख कर दिया। पूरा बिहार मेरे साथ खड़ा है। मुझे एक बात समझ में नही आती है कि तुम्हारी जैसे महापापी को बीजेपी ने अपना कोषाध्यक्ष कैसे बना दिया। ये तो पूरा बिहार जानता है कि पूरे बिहार के खिलाड़ियों को गुमराह कर तुमने बीजेपी का बड़ा नुकसान करा दिए और यह भी तय है की आगामी लोक सभा चुनाव में तुम्हारी वजह से बिहार का कोई खिलाड़ी बीजेपी को वोट नहीं करेगा।”
“मैं भी खिलाड़ी रहा हूं लेकिन तुमसे ज्यादा भ्रष्ट अध्यक्ष बीसीए को कभी नही मिला। बहुत जल्द ईडी ,सीबीआई भी तुम्हारे पीछे लगेगा, ये जो नेताओं के काले पैसे तुमने काले धंधे में लगाया है, सब का जवाब देना पड़ेगा। कब तक बचोगे बलात्कारी रावण। कब तक अपने अहंकार से बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा को कुचलोगे, अंत तो तुम्हारा तय है। आज कितना बड़ा दुर्भाग्य है की चयनित टीम की घोषणा नही हो रही है और बिहार के सभी जिले के प्रतिनिधि चुप बैठे है। इन लोगो को भी शर्म नही आ रही है या दहशत में हैं लेकिन जिलों के साथियों क्यों दहशत में है आप। कुछ नही बिगरेगा इस पापी से ,निश्चिंत रहे। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो आपका भाई आपके लिए तैयार बैठा है।”
“राकेश तिवारी तुम्हारी पापी नगरी को मैं ही जलाऊंगा चाहे जो हो और हां समझा देना अपने टुच्चो को जो तुम्हारी दलाली में खिलाड़ियों को लूट रहे हैं, सड़क पर न निकले अन्यथा कही खिलाड़ी से टकरा गए तो सात जन्मों तक अंजाम याद रहेगा। हमारे भाई रजनीश को तुमने निलंबित किया है ,लेकिन किसके आदेश से, उस उंगली का इंश्योरेंस करा लेना वो सब जिसने भी उस पर दस्तखत किया है। बिहार के यदुवंशियों को तुमने इतना कमजोर कैसे समझ लिया। श्री कृष्ण के वंशज है हम न्याय देना और दिलाना दोनों आता है हमें।”