पटनाः नए तेवर एवं नए क्लेवर के साथ अक्टूबर में पटना प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन खेला जाएगा। यह पटना के लिए ही नहीं बल्कि बिहार क्रिकेट जगत के लिए अच्छी खबर है। इस बार पटना प्रीमियर लीग आईपीएल के तर्ज पर खेला जाएगा। इस बात की जानकारी अश्विनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी अश्विन कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछला दो सीजन काफी शानदार रहा था। कुछ तकनीकी वजहों और कोरोना के कारण से इस लीग को बंद कर दिया गया था। लेकिन खिलाड़ियों के लिए इस लीग को फिर से शुरू करने का फैसला ले लिया। आयोजकों ने इस लीग को लेकर फैसला किया है कि अब फिर से इस लीग को शुरू करके खिलाड़ियों को फिर से एक बढ़िया प्लेटफॉर्म दिया जाए।
उन्होंने बताया कि इस लीग के मुकाबले राजधानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें खेलेंगी। टाइगर्स, ग्लेडियेटर्स, रेंजर्स, सम्राट्र्स नाम से टीमें खेलेंगी। प्रत्येक टीम को तीन मैच मिलेंगे और टॉप-2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। इस लीग में इनामों की बारिश होगी। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी जायेगी।
विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए नकद राशि के रूप में दिये जायेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच के अलावा टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस लीग के सफल संचालन के लिए इसका रजिस्ट्रेशन पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से कराया जायेगा। पटना के खिलाड़ियों को इसमें अधिक से अधिक मौका देने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस लीग से पहले भी कई प्रतिभाएं निकल सामने आई हैं और हमारा उद्देश्य है कि बिहार के उभरते क्रिकेटरों को एक बढ़िया प्लेटफॉर्म दिया जाए।