KRIDA NEWS

खुला पर्चा निकला विलेन :- कृष्णा पटेल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बीसीए अध्यक्ष (कार्य पर रोक) द्वारा गोवा में हुई 25 सितंबर 2023 को बीसीसीआई की एजीएम में बीसीए को सोसायटी एक्ट से मुक्त कर कंपनी एक्ट के तहत निबंधन कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान के लिए बीसीसीआई के मानद सचिव को अपने एजेंडा में शामिल करने के लिए जो पत्र लिखा गया था। उसे सार्वजनिक करते हुए कहा है कि अंग्रेजी भाषा में लिखित इस पत्र को मैं हिन्दी भाषा में जिला संघों के सामने रखने जा रहा हूं जिससे ध्यान पूर्वक पढ़ने और समझने के उपरांत आपको एहसास हो जायेगा कि खुला पर्चा निकला विलेन।

कृष्णा पटेल ने एक बार पुनः जिला संघों के सभी सदस्यों को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वक्त रहते हुए अगर आपकी ज़मीर नहीं जागी तो गुलामी की जिंदगी जीना तय है। जिसकी झांकी तो आप देख हीं रहे हैं जबकि पुरा पिक्चर्स अभी बाकी है और बीसीसीआई के मानद सचिव के पास भेजा गया यह पत्र चीख- चीखकर बयां कर रही है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इससे पहले भी बीसीए के संविधान संशोधन के नाम पर 38 जिला संघ के बराबर अन्य क्लबों व एनजीओ को वोटिंग राइट का अधिकार देने का मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पेश किया गया था। जिसे बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार ने एक आईए फाइल कर जिला संघों के अस्तित्व को बचाया। लेकिन अध्यक्ष गिरोह ने जिला संघों को गुमराह कर कहा कि सचिव अपने हित के लिए आईए फाइल किया था और सफाई देते हुए कहा था कि मैं जिला संघों का सबसे बड़ा हितैषी हूं। जबकि सच्चाई सर्वविदित है कि बीसीए सचिव अमित कुमार संविधान के तहत बीसीए और डीसीए की वास्तविक अस्तित्व को कायम रखने के लिए आज भी मजबूत इरादा और पक्का विश्वास के साथ आगे बढ़ रहें हैं।

बीसीए संविधान संशोधन के मामला में अब पुरी तरह से विफल और फंसता हुआ देख एकबार पुनः जिला संघों को अंधकार में रखकर नया रास्ता निकालने का प्रयास में लगे हुए हैं जो मुंगेरीलाल के किसी हसीन सपनों से कम नहीं है या यूं कहें कि अंग्रेजी हुकूमतों जैसी किसी मायावी जाल से कम नहीं है। जैसे अंग्रेजों ने एक व्यापारी के भेष में देश में अपना पैठ बनाया और धीरे – धीरे समस्त देशवासियों को अपनी मायावी जाल में फंसाकर शासन करने लगा और हमारे पूर्वज गुलामी की जिंदगी जीने लगे थें।

जो पत्र बीसीए अध्यक्ष (कार्य पर रोक) द्वारा बीसीसीआई को भेजा गया था वो हिन्दी भाषा में इस प्रकार है जिसे पढ़ने के उपरांत आपको खुद समझ में आ जाएगा :-

आइटम एन:- पूर्ण सदस्य द्वारा दिए गए किसी प्रस्ताव पर विचार

उत्तर:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नोटिस दिया गया है

मानद सचिव को
बीसीसीआई
महोदय,

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा के निर्णय के अनुसार। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को कंपनी एक्ट के तहत निबंधित करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। आपको यह सूचित करना उचित है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत एक पंजीकृत इकाई है और बिहार सरकार का 1860 ई. यह सूचित करना है कि हम गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जो हमारे नियंत्रण से परे हैं और कई बार ऐसा लगता है कि पंजीकरण विभाग की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित और दोषपूर्ण है। यह हमें कई ऐसे मुद्दों में फंसा देता है जो अनुचित और दुर्भावनापूर्ण हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा ने अपनी विभिन्न बैठकों में इस विषय पर चर्चा की। इस मामले को सबसे पहले 31 जनवरी 2020 की हमारी आम सभा की बैठक में उठाया गया और उसके बाद 12 फरवरी 2023 की आम सभा की बैठक में उठाया गया और अंततः 28 जुलाई 2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मौजूदा सोसायटी के स्थान पर प्रचलित कंपनी अधिनियम के साथ पंजीकृत करने की पुष्टि की गई। बिहार सरकार के अधीन पंजीकरण अधिनियम। इस बात की सूचना आपको अति सम्मानित कार्यालय को पहले ही दे दी गई है।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

अब हमारी आम सभा के निर्णय के अनुसार हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें इसे कंपनी अधिनियम के साथ पंजीकृत कराने की अनुमति दें। इसके अलावा हम आपसे यह भी अनुरोध करते हैं कि कृपया इसे 25 सितंबर 2023 को होने वाली बीसीसीआई की आगामी एजीएम के एजेंडे में शामिल करें और 3 सितंबर 2023 के नोटिस के माध्यम से बीसीसीआई की उसी बैठक के एजेंडे के खंड “एन” के अनुसार इसे शामिल करें।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पहले सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को राजीवनगर में

पटना, 12 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर पहला सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल राजीवनगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संचालित राजीव क्रिकेट एकेडमी में होगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब आर्या एवं प्रत्यूष ने किया अपने नाम

बेगूसराय, राजौड़ा– यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आज रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। अंतिम चक्र में बालिका और बालक दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें पटना के प्रत्यूष कुमार और बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा ने नव्या को हराकर जीता खिताब

बालिका वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने अब तक अजेय चल रही मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को हराकर 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। नव्या 5 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। कटिहार की मून और बेगूसराय की इशिका ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 4.5-4.5 अंक जुटाए। टाई-ब्रेक अंकों के आधार पर इशिका तीसरे, जबकि मून चौथे स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में प्रत्यूष और अव्यय ने छह-छह अंक बटोरे

बालक वर्ग के रोमांचक अंतिम चक्र में पटना के प्रत्यूष कुमार और अव्यय शर्मा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदियों—मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य और पटना के कार्तिकेय नंदन को मात देकर 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक के आधार पर प्रत्यूष को विजेता, जबकि अव्यय शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे बोर्ड पर दरभंगा के मनीष यादव ने पटना के ओम कश्यप को हराकर 5.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंतिम दौर की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रामाश्रय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आनंद पांडेय (पुलिस उपाधीक्षक, बेगूसराय) ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अलख सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, आयोजन सचिव संजय कुमार, सहायक मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।

विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

बालिका वर्ग

  • आर्या सिन्हा (बेगूसराय) – 5.5
  • नव्या गोयनका (मुजफ्फरपुर) – 5
  • इशिका (बेगूसराय) – 4.5
  • मून (कटिहार) – 4.5
  • शालिनी श्रीवास्तव (पटना) – 4
  • दृष्टि दीया प्रमाणिक (किशनगंज) – 4
  • वंशिका माहेश्वरी (पटना) – 4
  • आराध्या प्रकाश (मुंगेर) – 4
  • आरोही सागर (पटना) – 4
  • मनीषा यादव (दरभंगा) – 3.5

बालक वर्ग

  • प्रत्यूष कुमार (पटना) – 6
  • अव्यय शर्मा (पटना) – 6
  • मनीष यादव (दरभंगा) – 5.5
  • तेजस शांडिल्य (मुजफ्फरपुर) – 5
  • अचिंत्य कश्यप (पटना) – 5
  • मानस (पटना) – 5
  • कार्तिकेय नंदन (पटना) – 4.5
  • अभिमन्यु कुमार (पटना) – 4.5
  • पार्थवाह (पटना) – 4.5
  • हर्षित आनंद (सहरसा) – 4.5
Read More

देव सेवेरा स्मैशर्स टीम की घोषणा, लखनऊ में होने वाले 7वीं ISCL प्रतियोगिता में होगी भागीदारी

पटना, 11 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL- इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स ने आज अपनी टीम की औपचारिक घोषणा कर दी। कंकड़बाग स्थित देव सेवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी.पी. सिंह ने टीम को ड्रेस किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। टीम को ड्रेस वितरण के दौरान डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर है और टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ISCL के लिए टीम इस प्रकार है-

इस टीम में मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला को शामिल किया गया है। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ जाएंगे।

घोषित टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम की घोषणा के अवसर पर डॉ. बी.पी.पी. सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, रितेश रंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और जीत का लक्ष्य लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Read More

पटना में 14 से 17 दिसंबर तक होगा Bihar Rural League का ट्रायल, दो ग्राउंड पर चलेगी चयन प्रक्रिया

Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे बिहार रुरल लीग के लिए पटना में ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। ट्रायल 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शाखा मैदान, राजेंद्र नगर तथा लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में आयोजित किए जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में हजारों युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ट्रायल का उद्घाटन शाखा मैदान में बीसीए के जिला प्रतिनिधि एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार, तथा बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार रुरल लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि केवल पटना जिले में ही करीब 1500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से कुल 48 टीमों का गठन किया जाएगा।

ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से लीग मैचों की शुरुआत होने की संभावना है। बताया जाता है कि यह ग्रामीण लीग बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना था, जिसे अब गवर्निंग काउंसिल साकार कर रही है।वाई सीसी स्पोर्ट्स क्लब शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होने वाली चयन प्रक्रिया अनुभवी टीम की देखरेख में संपन्न होगी। इस मैदान के संयोजक संतोष कुमार (9334171628, 9431073128) होंगे, जिनके साथ सह-संयोजक की भूमिका में सुधीर कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे। पूरी टीम मिलकर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण चयन सुनिश्चित करेगी।

वहीं, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व संयोजक प्रिंस कुमार (8051268533) करेंगे। उन्हें सह-संयोजक के रूप में रविंद्र मोहन का सहयोग मिलेगा। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।

दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार (9334450416) होंगे। प्रत्येक दिन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.