पटनाः पटना के नेउरा स्थित ALPHA Sports Academy में जिम की फैसिलिटी शुरू कर दी गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का स्ट्रेंथनिंग कम कंडीशनिंग कैंप अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित की गई है। यह कैंप 20 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस कैंप के लिए बिहार के 80 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
कुछ दिन पहले ही बिहार के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी से जिम की व्यवस्था की मांग की थी। जिसके बाद अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशक व सपोर्टिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों के इस व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया। एक सप्ताह के भीतर ही अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक ने जिम की व्यवस्था करके खिलाड़ियों के ट्रेनिंग में पूरा सपोर्ट प्रदान किया है।
जिम की व्यवस्था से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। बिहार के खिलाड़ियों ने जिम में तरह-तरह का फिटनेस करते हुए पसीना बहाया। कैंप के लिए आए खिलाड़ियों ने कहा कि जो सुविधा यहां दी जा रही है ऐसी सुविधा तो पटना में कहीं नहीं है। जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में हमारी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है।
ALPHA Sports Academy की बिहार के खिलाड़ियों ने की सराहना, कहा- खिलाड़ियों के भविष्य के लिए यह एकेडमी मील का पत्थर साबित होगा
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशन सुमित प्रकाश ने कुछ दिन पहले ही कहा कि खिलाड़ियों के लिए जिम की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी। एक सप्ताह के भीतर ही यह व्यवस्था भी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सारी जरूरतों को पूरा करने का दायित्व हमारा है, जिससे खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं हो। बिहार के खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्टस की सराहना की क्योंकि खिलाड़ियों को जैसी सुविधा चाहिए वो देने में हम सफल हो पाए हैं।