पटना- आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के अध्यक्षता में निशांत रेसिजेंसी फ्रेजर रोड में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की 27 अगस्त को आयोजित होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह अब खेल दिवस के अवसर पर 4 सितंबर को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ऋतुराज सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे एवं बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति बिहार सरकार की उदाशीनता को देखते हुए बिहार के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ खेल दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन करेगी जिसमे बिहार के सभी जिलों के प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर बिहार का नाम रौशन किया है उन्हे सम्मानित किया जाएगा।
Chandrayaan-3 के सफल लैंडिंग पर भारतीय खिलाड़ियों ने दी अनोखे तरीके से बधाई, जानें सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली ने क्या कहा?
सतीश राजू ने कहा की इस अवसर पर हम सभी को बिहार के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी एवं भाजपा के माननीय राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा जी समेत अन्य गणमान्य नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मुकेश पासवान, धीरेन्द्र सिन्हा, क्षेत्रीय प्रभारी जेपी मेहता, मीडिया प्रभारी विकास सिंह, भोला थापा, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, कुंदन कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।