पटनाः पटना के यूथ हॉस्टल में आगामी 24 अगस्त से 29 अगस्त तक होने वाले 37वां अम्बेडकर इंटर स्कूल चेस और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना के डेस्टिनी इंटर नेशनल स्कूल ने 20 बच्चों का चयन किया गया है। स्कूल के बच्चों के चयन पर डेस्टिनी स्कूल के प्राचार्य दिलिप कुमार ने बताया कि फ्रेजर रोज स्थित पटना यूथ हॉस्टल में होने वाले प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षक रंजीत राज के नेतृत्व में विभिन्न स्पार्धाओं के बाद खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
प्रचार्य ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई के साथ हमारे जीवन में खेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। खेल से आपको कभी भी मानसिक तनाव नहीं होता है और खेल से आपस में भाईचारा भी बढ़ता है।
बिहार स्कूल ऑफ चेस में नामांकन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू, जानें कैसे ले सकते हैं नामांकन
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
कैरम- साहिल कुमार, आयूष कुमार, ऋतिक सहाय, अमर राज, राजकुमार, नचिकेत कुमार, समीर कुमार, साहिल कुमार, मोहित कुमार, आदित्य राज, हर्ष राज, अंकित राज।
चेस- आयूष राज, आयूष पांडे, अर्नव आर्या, कौशल कुमार, अरमान सागर, अभिषेक, अभिनव कुमार एवं लक्की गुप्ता आदि।