पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन (PDCA) का वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल द लीलावती एग्जीबिशन रोड, पटना में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्री लल्लन सहाय, सचिव लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब ने की। बैठक में 31 अक्टूबर, 2021 को हुए वार्षिक आम बैठक के कार्यवृत्त की संपुष्टि की गई। जिसके बाद चुनाव पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौधरी ने सभी 6 पदों पर पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की।
बिहार क्रिकेट संघ के माननीय लोकपाल के द्वारा 4 जून, 2022 को दिए गए फैसले (3 महीना में चुनाव कराने के लिए) के अनुसार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौधरी, अधिवक्ता ने वर्ष 2023 से 2026 के लिए निर्विरोध चुने गए प्रबंधकीय समिति के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की एवं प्रमाण पत्र दिया।
पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव बाद चुने गए प्रत्यशी के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार प्राणवीर, उपाध्यक्ष पद पर प्रेम बल्लभ सहाय, सचिव पद पर सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित, संयुक्त सचिव पद पर सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर सुनील पासवान, क्लब प्रतिनिधि पद पर अमित कुमार चुने गए। पटना जिला क्रिकेट संघ के लिए सभी पदाधिकारी 2023 से 26 तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
पीडीसीए के प्रबंधकीय कमेटी के लिए खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) के रूप में महफूज कुंवर एवं खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) के लिए सुश्री शिल्पी सेन को सर्वसम्मति से नामित किया गया। वहीं रूपक कुमार को सहायक सचिव बनाया गया है।
पटना प्रीमियर क्रिकेट लीग के लिए आनंद मधुकर को चेयरमैन एवं आशीष कुमार को संयोजक नामित किया गया। तदर्थ कमेटी के चेयरमैन श्री रविशंकर प्रसाद सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रवीण कुमार प्राणवीर ने बताया कि बैठक में कुल 48 पूर्ण सदस्यों में से लगभग 35 पूर्ण सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में दिलीप कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, नवीन जमुहार, अरुण कुमार सिंह, रूपक कुमार रोहित विशाल, सुजीत कुमार, कमलनयन श्रीवास्तव, प्रेम रंजन प्रकाश, ऋषभ एवं अन्य कई महानुभावों ने बैठक में भाग लिए।