बंगाल के तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार का बिहार से बहुत गहरा रिश्ता है। मुकेश का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। अब बिहार का यह सितारा भारतीय टीम में अपनी चमक बिखेर रहा है। बंगाल के लिए खेलते हुए मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुकेश कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।
मुकेश कुमार को भारतीय टीम में शामिल करते ही वो भारत के 308वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। बिहार वाया बंगाल का सफर तय करने के बाद मुकेश को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब मुकेश को यहां से नए सफर की शुरुआत करनी होगी और भारतीय टीम में अपनी छाप छोड़नी होगी।
दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को इंजरी की बजह से टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद आर अश्विन ने मुकेश कुमार को टेस्ट कैप दिया। मुकेश कुमार ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद मुकेश कुमार ने अपनी मां फोन लगाया।
मां से बात करने के बाद मुकेश ने कहा कि, जब मैंने अपनी मां से कॉल पर बात की तब वो बेहद खुश नजर आईं। मेरी मां ने यही कहा कि, हमेशा आगे बढ़ते रहो। उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मेरी जिंदगी के लिए ये पल बेहद स्पेशल है। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना ज्यादा खुश हूं।
बता दें कि मुकेश ने इसी साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेब्यू किया। मुकेश ने दिल्ली के लिए इस सीजन में कुल 10 मैच खेले। बता दें कि कुछ साल पहले मुकेश ने अपने पिता को खो दिया था। इतनी सारी मुश्किलों के बावजूद मुकेश ने हार नहीं मानी और वर्तमान में वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। मुकेश का मानना है कि उनके करियर में सबसे बड़ा योगदान उनकी मां का है।