पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में अनिमेष की शानदार गेंदबाजी और साहिल की अर्धशतकीय पारी से डिजास्टर इलेवन ने बेगूसराय 6 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
डिजास्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए बेगूसराय की पूरी टीम 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें संतोष ने 40, विराज ने 18, कृष ने 17 रन बनाए। डिजास्टर इलेवन के लिए अनिमेष ने 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा सन्नी ने 3, आदित्य ने 1, कृष ने 1 और आरुष ने 1 विकेट चटकाए।
Deodhar Trophy में रियान पराग के शतक से ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन को हराया, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी किया कमाल
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजास्टर इलेवन 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। अनमोल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39, साहिल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए और मुकाबले को जीत लिया। बेगूसराय के लिए सोनू ने 1, सानू ने 1, सन्नी ने 1 और अंकित ने 1 विकेट चटकाए।
डिजास्टर इलेवन के अमिनेष को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर खिलाड़ी आलोक द्वारा दिया गया।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

