November 26, 2025
No Comments
पटना, 26 नवंबर। आगामी 2 दिसंबर से शुरू होने वाले परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का गुरुवार को अनावरण किया गया। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में ट्रॉफी का अनावरण पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पटना मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने किया।
अनावरण के अवसर पर पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने अपने पिता स्व. परमेश्वर राय को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्ति थे और हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित थे। यह टूर्नामेंट बस उनकी यादों को ताजा रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाने का माध्यम बनेगा।
पटना मेयर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है। इससे उभरते क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धी माहौल और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर खेल माहौल मिले। ऐसे टूर्नामेंट उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। हम सबों का हमेशा साथ रहेगा।
सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने कहा कि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने में स्कूली प्रतियोगिताओं का बड़ा योगदान रहता है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन इस कार्य को सालों से कर रही है जो सराहनीय है।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि हमने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और हर मैच को प्रोफेशनल तरीके से कराने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे जो नॉक आउट आधार पर होंगे। । भाग लेने वाली सभी टीमों को आवेदन के साथ खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
उन्होंने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘बेस्ट उदीयमान खिलाड़ी’ को सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क किया जा सकता है।