पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने डिजास्टर इलेवन को 42 रनों से और दूसरे मुकाबले में साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने अम्रपाली ग्रुप को 51 रनों से हराया।
आज के पहले मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। जिसमें यश राज ने 20, तौफीक ने 40, शांतनु ने 31 और मुरारी ने 30 रन बनाए। डिजास्टर के लिए आरुष ने 3 और कन्हैया ने 3 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजास्टर इलेवन 112 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें साकेत ने 49, अमीश ने 15 रन बनाए। कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के लिए आर्यन ने 4, अंकित ने 3 और रिषभ ने 2 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरे मैच में साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हए सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसमें अनिकेत ने 31, नंदकिशोर ने 19, उस्मान ने 21, हिमांशु ने 40, निवास ने 15, रुद्र और गुलशन ने 10-10 रन बनाए। अम्रपाली ग्रुप के लिए गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 3, अभिषेक ने 2, आकाश ने 2, शिवम ने 2 और रौशन ने 1 विकेट चटकाए।
PDCA सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के खिताब पर जीएसी ने जमाया कब्जा
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्रपाली ग्रुप की 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें सौरव ने 20, रौशन ने 26 और गौरव ने 26 रन बनाए। साई स्पोर्टस कॉरपोरेशन के लिए गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने 4, ऋषि ने 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 51 रनों से जीत लिया।
कैंब्रिज किकेट एकेडमी के आर्यन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टेनिस बॉल सॉफ्टबॉल इंडिया प्लेयर ऋषि राज द्वारा दिया गया। वहीं साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हिमांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरेश मिश्रा पिंकू द्वारा दिया गया।