पटना। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और श्रीराम खेल मैदान के बीच सिमरिख देवी T10 क्रिकेट लीग के अंतर्गत पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई। दो मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दानापुर में खेले गए इस मैच का उद्घाटन मोहम्मद साफिक और संतोष तिवारी ने किया। नवीन कुमार ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया जबकि राजा कुमार ने धन्यवाद व्यक्त किया।
पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से जबकि दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 10 रन से हराया। पहले मैच में विजेता टीम के अंकित जी जबकि दूसरे मैच में विनीत प्लेयर ऑफ द मैच बने ।
पहला मैच
श्रीराम खेल मैदान : 10 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन, विनीत 47, अतिरिक्त 35, रुपेश 2/21, अंकित 1/20 लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 7.3 ओवर में चार विकेट पर 103 रन, अंकित जी 34, एसएन बाबू 11, अतिरिक्त 40, मोनू 2/16, दीपक 1/16 रन आउट 1
दूसरा मैच
श्रीराम खेल मैदान : 10 ओवर में चार विकेट पर 118 रन, विनीत 46, करण 44, मोनू 11, रुपेश 1/20, अंकित जी 1/16 रन आउट-2 लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 10 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन, अंकित जी 28, एसएन बाबू 23, मनीष 18, विनीत 3/31, दीपक 1/18, संदीप 1/19, करण 1 / 33