KRIDA NEWS

BCA सचिव के संवैधानिक कार्यों से तथाकथित पदाधिकारियों में मची हड़कंप :- कृष्णा पटेल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बयान जारी कर कहा की बीसीए मानद सचिव अमित कुमार द्वारा बीसीए संविधान के तहत किए जा रहे संवैधानिक कार्यों व कानून से लेकर सदन तक की कार्रवाई से अनैतिक, अनाधिकार व असंवैधानिक कार्य करने वाले तथाकथित पदाधिकारियों जो संस्था को सचिव विहीन चलाने के प्रयास में थें उस ख़ेमा में आज हड़कंप मची हुई है।

कृष्णा पटेल ने इशारों ही इशारों में कहा कि “चोर मचाए शोर ” जिनको खुद जानकारी का घोर अभाव हो वैसे लोग निराधार और मनगढ़ंत आरोप बीसीए सचिव पर लगाते फिर रहे हैं ‌। सर्वप्रथम बीसीए का चुनाव 25/09 /2022 को राजधानी के होटल रिपब्लिक में हुई थी जिसमें अमित कुमार बीसीए के निर्वाचित सचिव हुए जिनकी मतदाता सूची में नाम शामिल था और बीसीए संविधान के अनुसार वही व्यक्ति बीसीए चुनाव में भाग ले सकता है जो जिला संघ (पूर्ण सदस्य) के प्रतिनिधि हो जिनका मतदाता सूची में नाम शामिल होना अनिवार्य है।

बीसीए संविधान का उल्लंघन करते हुए खुद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित कराने वाले लोग जवाब दें कि बिना किसी जिला संघ ( पूर्ण सदस्य) के प्रतिनिधि रहे अथवा बिना मतदाता सूची में नाम शामिल हुए बीसीए के किस संविधान के तहत चुनावी प्रक्रिया में भाग लिए और निर्वाचित भी हुए । याचिकाकर्ता ओमप्रकाश तिवारी ने पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका संख्या :- 1020/2023 में इसका जिक्र किया है कि बीसीए संविधान का उल्लंघन करते हुए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह और कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह अवैध रूप से पद पर बने हुए हैं जिसकी जांच कर पुनः बीसीए संविधान के तहत बीसीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराया जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों याचिकाकर्ता ओमप्रकाश तिवारी की याचिका पर पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने सुनवाई करते हुए दिनांक 25/04/23 को पारित आदेश में डी एम, पटना को बीसीए के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के फर्जी ढंग से निर्वाचित होने के मामले की जांच 45 दिनों के अंदर पूरा कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। जिसके अनुपालन में मद्य-निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक संख्या 425 एवं पत्रांक संख्या 426 और पत्रांक संख्या 9573 के फलस्वरूप बीसीए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर 5 अगस्त 2023 को चुनाव होना सुनिश्चित है।

जिससे असंवैधानिक रूप से बीसीए की पद हासिल करने वाले पद लोभियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और तरह-तरह कि भ्रांतियां फैला रहे हैं। क्योंकि विगत 4 वर्षों से बीसीए को सचिव विहीन संस्था के रूप में चलाते आ रहे थें लेकिन अब इनकी गीदड़भभकी से कोई डरने वाला नहीं है और देश की ऐसी कोई सोसाइटी एक्ट संस्था नहीं जो बिना सचिव का चलता हो। शायद जांच करने के उपरांत बीसीए देश की पहली एक ऐसी संस्था होगी जो अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के कुकृत्य कार्यों को उजागर कर देगी।

वैसे मैं आप सबकों बता दूं कि जिला संघों के विशेष आग्रह पर नालंदा में 4 फरवरी 2023 को आहूत विशेष आम सभा में निवर्तमान बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के क्रियाकलापों के खिलाफ मिल रही विभिन्न प्रकार के शिकायतों, चयन प्रक्रिया में धांधली व पैसे लेनदेन का वायरल ऑडियो-वीडियो को देखते हुए सदन के सदस्यों ने बीसीए अध्यक्ष के कार्य पर रोक लगाते हुए इनके कार्यकाल की निष्पक्ष जांच के लिए संजय सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी गठित किया था और तत्कालीन बीसीए लोकपाल रिटायर्ड जिला न्यायाधीश राघवेंद्र प्रसाद सिंह के बाद बीसीए के एकमात्र लोकपाल रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश श्री पारसनाथ राय है जिन्हें सदन की अनुमति से यह पदभार सौंपा गया है।

बीसीए लोकपाल रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश श्री पारसनाथ राय ने याचिकाकर्ता सुश्री योशिता पटवर्धन सचिव अरवल जिला क्रिकेट संघ द्वारा बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी आईसीए मेंबर महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि लवली राज व पुरुष खिलाड़ी प्रतिनिधि विकास कुमार रानू पर कनफ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट का मामला दायर किया गया जिस पर माननीय लोकपाल ने अपने पारित आदेश में उपरोक्त नामजदों को दोषी मानते हुए पद मुक्त कर 6 वर्षों के लिए बीसीए के किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर प्रतिबंधित कर दिया है।

जबकि 4 जून 2023 को बीसीए की हुई वार्षिक आमसभा की बैठक में पिछले मीटिंग के निर्णय की संपुष्टि करते हुए जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को सदन ने बर्खास्त कर दिया। रही बात कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की तो 30 दिसंबर 2022 को बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में सचिव अमित कुमार और जिला संघ के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल उपस्थित हुए जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष उपस्थित नहीं हुए तो बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया‌ जिसकी वीडियोग्राफी सचिव के पास मौजूद है।

बीसीए सचिव अमित कुमार पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले लोग जवाब दें कि कौन सा बैठक कैसा निर्णय? सचिव ने ऐसा कौन सा असंवैधानिक और संस्था विरोधी कार्य किए है ? बीसीए के बैंक अकाउंट से कब और कितना रुपये का गबन सचिव ने फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर से किया है ? चयन प्रक्रिया में कौन सा धांधली सचिव ने किया है ? पैसे लेनदेन का कौन सा ऑडियो -वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सचिव का नाम लिया जा रहा है? आर्थिक अपराध इकाई में कौन सा मामला सचिव के ऊपर दर्ज है ?

बल्कि ऐसे कई प्रमाणिक सबूत व वायरल ऑडियो वीडियो सचिव महोदय के पास भी संग्रह है जो अनगिनत फर्जी दस्तावेज व असंवैधानिक कार्यों को अंजाम देने वाले गिरोह अपने आपको हरिश्चंद्र के वंशज कहते फिर रहे हैं ।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रैम्फेंट सीसी बना चैंपियन

पटना, 11 नवंबर: ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से पराजित किया।

सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने 21 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की ओर से रोबाब कुरैशी ने 39 रन, आकर्ष राज ने 30 रन और प्रियांशु जेएस ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 120 रन पर सिमट गई।

प्रियांशु जेएस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। मयंक कुमार ने भी तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने मात्र 25 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।

पुरस्कार वितरण में प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब ट्रैम्फेंट सीसी के प्रियांशु जेएस को दिया गया। प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में सीएबी के राहुल और एस. सुमन को सम्मानित किया गया। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के आदित्य राज को बेस्ट फील्डर, करुणा एससी के अभिनव आर्या को बेस्ट विकेटकीपर और सीएबी के शुभम कुमार को बेस्ट बॉलर चुना गया। बीआईओसी के प्रियांशु को बेस्ट बैट्समैन और ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के शिवम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाजा गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, आकर्ष राज 30, रोबाब कुरैशी 39, प्रियांशु जेएस 17,श्रियांश 14, दक्ष पांडेय 13, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/29, शिवम 2/25, अमन कुमार 1/32, आयुष रंजन 1/7.
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन, आयुष्मान जैन 18, प्रभु ए प्रसाद 11, अमन कुमार 52, अतिरिक्त 17, राहुल 1/17, आदर्श 1/17, मयंक कुमार 3/13, प्रियांशु जेएस 4/27

Read More

पटना में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन, राज्यभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

पटना: पटना कॉलेजिएट मैदान में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह चैंपियनशिप मथुरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ अहमद उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान संघ के सचिव रंजीत राज, उपसचिव अमोल कुमार मिश्रा, सदस्य अभिनव गिरी, सुजल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट सी.सी सेमीफाइनल में पहुंची

पटना, 9 नवंबर: विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट सीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 यार्ड्स को 99 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सी.सी. ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान आकर्ष राज ने शानदार 65 रन (52 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली जबकि स्पर्श ने 30 और आदित्य राज ने मात्र 10 गेंदों पर तेज़ 25 नाबाद रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी 22 यार्ड्स की टीम निर्धारित समय के अंदर 20.5 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 79 रन ही बना सकी। ट्रैम्फेंट सीसी की ओर से स्पर्श ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं राहुल और आदर्श को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ट्रैम्फेंट सी.सी. ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विजेता टीम के स्पर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार यानी 10 नवंबर को सुबह 7:30 से बीआईओसी बनाम ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और 11 बजे से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बनाम ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, आकर्ष राज 65, अभिजीत राज 13, स्पर्श 30, कर्तव्य 15, आदित्य राज नाबाद 25, दक्ष पांडेय नाबाद 10, अतिरिक्त 13, अविनाश 1/36, उज्ज्वल यादव 2/39, मोहम्मद आसिफ लेगी 1/24
22 याड्र्स : 20.5 ओवर में 7 विकेट पर 79 रन, मोहम्मद आसिफ लेगी 20, लक्की 16, आयुष यादव 18, अतिरिक्त 13, राहुल 1/11, आदर्श 1/11, स्पर्श 3/12, आकर्ष राज 1/8

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह

पटना, 7 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को एक भव्य खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाजसेवा और खेलों के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है। कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही इस दौरान जल्द ही आयोजित होने वाले संपन्न सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार, समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

महासचिव ने बताया कि स्व. सबुज तिवारी, संस्था के संस्थापक संतोष तिवारी की माताजी थीं। उन्होंने कहा कि सबुज तिवारी हमारे लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने न केवल अपने जीवन में सामाजिक मूल्यों को जिया, बल्कि दूसरों की मदद करने की भावना को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके जाने के बाद भी हम उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सबुज तिवारी की याद में आयोजित यह सम्मान समारोह खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रेरणा देने का काम करेगा।

समारोह का आयोजन पटना में आयोजित होगा, जिसका स्थल और समय जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के कई खेल हस्तियों, पत्रकारों, क्रिकेट प्रशिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। संस्था का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि खेल और समाजसेवा के समन्वय से एक सकारात्मक संदेश देना भी है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.