Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

धरने पर बैठने वाले पहलवानों को मिली ट्रायल में छूट, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को तदर्थ समिति ने एशियाई खेलों में दिया सीधा प्रवेश

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तदर्थ समिति ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया जिसे दूसरे पहलवान और उनके कोच अदालत में चुनौती दे सकते हैं। यह निर्णय हालांकि विभिन्न वर्गों के राष्ट्रीय मुख्य कोच की सहमति के बिना लिया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति ने एक परिपत्र में कहा कि उसने पहले ही पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में पहलवानों का चयन कर लिया है। इसके बावजूद तीनों शैलियों में से सभी छह वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। तदर्थ समिति ने परिपत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है। गर्ग ने कहा, ‘‘ हां बजरंग और विनेश को छूट दी गयी है।’’

बजरंग 65 किग्रा वर्ग के चुनौती पेश करते हैं। वह डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों में से एक हैं। वह इस समय किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में स्वर्ण पदक जीतने वाली 53 किग्रा पहलवान विनेश हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं। इन दोनों पहलवानों ने क्रमश: पुरुष 65 किग्रा और महिला 53 किग्रा वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने विरोध प्रदर्शन के कारण इस साल किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है।

इस दौरान सुजीत कलाकल और अंतिम पंघाल ने इन वजन वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया है। अंतिम पिछले साल भारत की पहली अंडर-20 विश्व चैंपियन बनी थी। उसने इस साल सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक भी जीता है। सुजीत मौजूदा समय में अंडर 23 और अंडर 20 वर्ग में एशियाई चैंपियन हैं। उन्होंने अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य भी जीता है।

तदर्थ समिति ने हालांकि विरोध करने वाले चार अन्य पहलवानों साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट को किसी तरह की छूट नहीं दी है। तदर्थ समिति ने 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती टीम का चयन करने के लिए ट्रायल से चार दिन पहले यह निर्णय लिया।

ग्रीको-रोमन (60किग्रा, 67किग्रा, 77किग्रा, 87किग्रा, 97किग्रा, 130किग्रा) और महिलाओं (50किग्रा, 53किग्रा, 57किग्रा, 62किग्रा, 68किग्रा, 76किग्रा) के फ्रीस्टाइल ट्रायल 22 जुलाई को होने हैं, जबकि पुरुषों (57किग्रा, 65किग्रा, 74किग्रा, 86किग्रा, 97किग्रा, 125किग्रा) के फ्रीस्टाइल ट्रायल 23 जुलाई को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे।

विनेश ने बीमारी के कारण हाल ही में बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था। बजरंग और विनेश के साथ विरोध करने वाले चार अन्य पहलवानों 2016 रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी, उनके पति कादियान, संगीता और किन्हा ने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल की तैयारी के लिए 10 अगस्त तक का समय मांगा था।

तदर्थ समिति द्वारा ट्रायल के लिए मानदंड तय करने के बाद, यह देखना बाकी है कि संगीत, किन्हा, कादियान और साक्षी चार दिनों के समय में देश लौटने में सक्षम होंगे या नहीं। संगीता हंगरी में हैं, जहां उन्होंने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज स्पर्धा में पदक जीता, जबकि साक्षी और कादियान प्रशिक्षण के लिए अमेरिका में हैं। किन्हा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग के साथी के रूप में किर्गिस्तान में हैं।

तदर्थ समिति में तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर शामिल कोच ज्ञान सिंह ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल अगस्त में अलग से आयोजित किए जाएंगे। विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा है। ज्ञान सिंह ने कहा, ‘‘ विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल पांच से 10 अगस्त के बीच होंगे। बजरंग और विनेश सहित सभी को उसमें भाग लेना होगा और किसी को भी इसके लिए छूट नहीं दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी तदर्थ समिति द्वारा बाद में दी जायेगी।’’ विश्व चैंपियनशिप 16 से 24 सितंबर तक बेलग्रेड (सर्बिया) में आयोजित की जाएगी और छह ओलंपिक भार श्रेणियों में से प्रत्येक में शीर्ष चार 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी जगह पक्की करेंगे।

Read More

भोजपुर हॉकी क्लब और आर के रॉय हॉकी अकादमी ने जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब

पटना, 2 दिसम्बर , आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचवी आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के बालक वर्ग में भोजपुर हॉकी क्लब ने आर के रॉय हॉकी अकादमी को 4-2 से, जबकि बालिका वर्ग में आर के रॉय हॉकी अकादमी ने केआईएससी, वैशाली को 6-0 से हारकर जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब।

फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि संजीव सिंह, निदेशक, तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी और निर्मल मिश्रा, आईएसपीएल के निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। आर के रॉय फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक रॉय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अतिथियों का स्वागत पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने किया। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय तिवारी ने किया।

इस बात की जानकारी देते हुए अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह आयोजन सचिव अजितेश राय ने बताया की विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि संदीप गौतम, एच डी एफ सी के जोनल हेड, बिपिन कुमार सिंह, महामना मालवीय इकाई बिहार के अध्यक्ष, मृणाल वर्मा, अंजनी कुमार, अनुभा सिंह, मनोज सिंह ने दिया ।

इंडियन ऑइल सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार डी पी एस, पटना को मिला।  केआईएससी, वैशाली की रिमी को उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार के रूप में साईकिल दिया गया।  

फाउंडेशन की ओर से पूर्व खिलाड़ी स्मिता, स्वेतनिशा, पूनम, माधुरी, रंजना, भीम, प्रीतम, नरेंद्र, गौतम, राहुल, अनिकेत और को सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व खेले गये बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने डीपीएस पटना को 8-0 से, केआईएससी वैशाली ने आर के रॉय फाउंडेशन को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने वैशाली हॉकी क्लब को 4-3 से भोजपुर हॉकी क्लब ने केईएससी वैशाली को 6-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

मैच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर प्रीति के नेतृत्व में मिन्नी, शशि राणा,जयप्रकाश, दानिश और विकास, अभय, सूरज ने किया।

Read More

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सकिबुल गनी का शतक, विपिन सौरभ का अर्धशतक और गजेंद्र का बॉलिंग में चौका

पटना। सकिबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शानदार शतक, विपिन सौरभ (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक और गजेंद्र सिंह (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम में बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट में बंपर जीत हासिल की। बिहार ने मिजोरम को 103 रन से हराया। बिहार का अगला मुकाबला बंगाल से 3 दिसंबर को खेला जायेगा। सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाये। बिहार की ओर से सकिबुल गणी ने 66 गेंद में 13 चौका व 5 छक्का की मदद से 120 रन और विपिन सौरभ ने 29 गेंद में 4 छक्का और दो चौका की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। अंकित सिंह ने 12 और आयुष लोहारिका ने 8 रन बनाये।

मिजोरम की ओर से के वानरोतलिंगा ने 41 रन देकर 1 और बॉबी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
200 रन के टारगेट का पीछा करती हुई मिजोरम की टीम 15 ओवर में 96 रन पर धराशाई हो गई। जेहू एंडरसन ने 18, अग्नि चोपड़ा ने 12, मोहित जांगड़ा ने 14, केसी करिप्पा ने 18, लालहरियावरेंगा ने 5, थानाखुंबा ने 6,के वारोतलिंगा ने नाबाद 6, विकास ने 4,बॉबी ने 2 रन बनाये।

बिहार की ओर गजेंद्र सिंह 4 ओवर में 21 रन देकर 4, हिमांशु सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2, आमोद यादव ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2, नवाज खान ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Read More

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर के पुंछ में होने वाली ट्रायंगल सीरीज के लिए रवाना

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर के पुंछ में 2 दिसंबर से शुरू हो रही ट्रायंगल सीरीज में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।

इस सीरीज में जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी माखन राजपूत करेंगे, जबकि मुकम्मिल खान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य टीम सदस्य हैं अंकित सिंह बघेल, रामबरन यादव, अनिल गुर्जर, मानसिंह, आर के यादव, परवेश, वेदांत गुप्ता (विकेटकीपर), अंकुर वर्मा, शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, अनिल चौहान, विकास, और दिनेश रामदीन।

इस यात्रा में साथ जाने वाले कोच अंकित रॉकी शर्मा और टीम के मैनेजर संचित सिंह हैं। मध्य प्रदेश टीम में रीवा संभाग से छह खिलाड़ी शामिल हैं: शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, दिनेश रामदीन, अंकित सिंह बघेल, जो मैहर से हैं, और अन्य खिलाड़ी सतना और रीवा से हैं।

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सूरज मंकेले ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि खिलाड़ियों को एक मंच मिले और वे अपने खेल कौशल को निखार सकें।

टीम के रवाना होने पर संगठन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दी और आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Read More

आर के रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल के लिए लाइन अप तय

पटना, 01 दिसम्बर: आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका दोनों वर्गों के मैचों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बालक वर्ग: सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, भोजपुर हॉकी क्लब, वैशाली हॉकी क्लब और केआईएससी वैशाली ने प्रवेश किया। आज खेले गए मुकाबलों में भोजपुर हॉकी क्लब ने डीपीएस पटना को 10-0 से, आर.के. रॉय फाउंडेशन ने आर.के. रॉय अकादमी को 2-0 से, आर.के. रॉय अकादमी ने डीपीएस पटना को 7-0 से, और वैशाली हॉकी क्लब ने गुरुकुल गोरौल को 5-0 से हराया।

बालिका वर्ग: बालिका वर्ग में भी आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, आर. के. रॉय फाउंडेशन, केआईएससी वैशाली और डीपीएस पटना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.के. रॉय फाउंडेशन ने केआईएससी वैशाली को 1-0 से, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी ने 7-0 से, केआईएससी वैशाली ने डीपीएस पटना को 3-0 से और आर.के. रॉय अकादमी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से मात दी।

आज खेले गए मैचों में रिम्मी, रॉबिन्स, आयुष, सपना, संजना, रघुवेन्द्र, शुभी और साहिल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल क्षमता से अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आज के मैच से पहले, आयोजन के अतिथियों स्वेतनिशा, रवि, पूनम और राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

यह टूर्नामेंट हॉकी के प्रति खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। अब सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने की संभावना है।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.