Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बॉल- नेशनल लेग इवेंट के अंतर्गत ट्रॉफी दिल्ली से बिहार पहुंची, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने किया अनावरण

पटना,15 जुलाई 2023 :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और हॉकी बिहार द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा “एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बॉल – नेशनल लेग इवेंट” के अंतर्गत चैंपियंस ट्रॉफी का पटना आने पर इसका स्वागत और अनावरण किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण कर हॉकी से बॉल को पास देकर टूर एंड बाल पास की औपचारिकता निभाते हुए श्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस कार्यक्रम के लिए बिहार को चुना गया है। यह कार्यक्रम देश के सिर्फ 6 राज्यों में ही होगा जिसमें से बिहार भी एक है। इससे बिहार के खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ेगा। सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और निरंतर प्रयासरत है।

उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं इसलिए बिहार में खेल और खिलाड़ियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहते हैं और विशेष रुचि लेकर इनके विकास के लिए हर संभव सहयोग और प्रयास करते हैं । हम यही चाहते हैं कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और सफल होकर बिहार और देश का नाम रोशन करें । इसके लिए सरकार के सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक, चेन्नई में आयोजित होने वाली 7वीं हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रॉफी टूर एंड पास द बॉल का आयोजन 12 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है । इस परंपरा के अंतर्गत हॉकी चैम्पियनशिप की ट्रॉफी और बॉल को सम्मान और जागरूकता के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से घुमाते हुए आयोजन के स्थल तक पहुंचाया जाता है । इसी क्रम में ट्रॉफी दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए पटना पहुंची है जहां आज इसका स्वागत और अनावरण किया जा रहा है । यहाँ से भुनेश्वर, रांची, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम होते हुए चेन्नई पहुंचेगी जहां चैम्पियनशिप का आयोजन होना है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि देश के सिर्फ छह राज्यों में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए हॉकी इंडिया ने बिहार को भी चुना है। सोना चांदी तांबा और अलमुनियम से बने इस शानदार ट्रॉफी को बिहार के ही संजय वर्मा ने डिजाइन किया है जो बिहार के लिए गौरव की बात है। यह हॉकी के एशियन चैम्पियनशिप का 7 वां संस्करण है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं 10 वें संस्करण के चैम्पियनशिप में बिहार के भी हॉकी खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। जिस लगन और मेहनत से बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रयास कर रहे हैं और जिस तरह से सरकार से हर संभव सकारात्मक सहयोग मिल रहा है हमें पूरा भरोसा है बिहार के खिलाड़ी भी देश का प्रतिनिधित्व जरूर करेंगे । बिहार में इसी साल हॉकी के लिए दो ऐस्ट्रो टर्फ का निर्माण सरकार करवा रही है ।

एशियन चैपियन्स ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार राय का अभिनंदन किया गया। इस समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक श्री पंकज राज, हॉकी इंडिया के प्रतिनिधि श्री विशाल सेंगर, हॉकी बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार, हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं हॉकी बिहार के महासचिव मो.मुश्ताक अहमद, बिहार एथलेटिक्स संघ के श्री लियाकत अली सहित बिहार के विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे ।

Read More

जहानाबाद सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़, साईं क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ की शुरुआत

जहानाबाद में सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साईं क्रिकेट क्लब और जायका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में जायका क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

साईं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 179 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली, वहीं कुमार शुभम ने 52 रनों का योगदान दिया। जायका क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आकाश राज और कुंदन कुमार ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट हासिल किए।

179 रनों का पीछा करने उतरी जायका क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष करती नजर आई। हालांकि, आकाश राज ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई। साईं क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

साईं क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष नंदन ने 3 विकेट चटकाकर जायका क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए राजू यादव को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

इस मुकाबले ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Read More

आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 फरवरी से

पटना, 1 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार फरवरी से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मुकाबला नॉक आउट आउट आधार पर खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: मगध पैंथर, गया यूथ, शोभ और यंग बॉयज क्लब ने दर्ज की शानदार जीत

गया: – गया जिला क्रिकेट लीग (विष्णु सिंह मेमोरियल कप) के अंतर्गत आज चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें मगध पैंथर क्रिकेट क्लब, गया यूथ क्रिकेट क्लब, शोभ क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पहला मुकाबला: मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब

पहले मुकाबले में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन (28 ओवर, 10 विकेट) बनाए। जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर और 1 गेंद में 133/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजा कुमार (6 ओवर, 24 रन, 5 विकेट) को दिया गया।

दूसरा मुकाबला: गया यूथ क्रिकेट क्लब बनाम रियान क्रिकेट अकादमी

इस मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 371/9 (40 ओवर) रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान क्रिकेट अकादमी सिर्फ 129 रन (31 ओवर, 10 विकेट) पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन रंजन को दिया गया।

तीसरा मुकाबला: यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी बनाम शोभ क्रिकेट क्लब

इस मैच में शोभ क्रिकेट क्लब ने 155 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। शोभ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227/9 (35 ओवर) बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी मात्र 72 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित पंत को दिया गया।

चौथा मुकाबला: वायबीसीसी क्लब बनाम दिव्या क्रिकेट क्लब

इस मुकाबले में वायबीसीसी क्लब ने 81 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वायबीसीसी क्लब ने 221/9 (35 ओवर) रन बनाए। दिव्या क्रिकेट क्लब जवाब में 24 ओवर में 140 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य शर्मा को दिया गया।

क्रिकेट संघ के अधिकारी रहे मौजूद

मैचों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और आब्जर्वर के रूप में प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार, लड्डू कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार सन्नी, दिलीप शर्मा और दीपू प्रधान उपस्थित रहे।

Read More

अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट फाइनल में अशोका 11 की रोमांचक जीत

पटना। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नागार्जुन 11 और अशोका 11 के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में अशोका 11 ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

फाइनल मैच में नागार्जुन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से ऋतिक ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हिमांशु रंजन ने 15 रन का योगदान दिया। अशोका 11 के गेंदबाज रिशु राज ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोका 11 ने 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से प्रेम कुमार ने 59 रन और रिशु ने 18 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में आदित्य कुमार (नालंदा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब प्रेम कुमार को मिला।

मैच के दौरान मुख्य अतिथि बंदना कुमारी (जन सूरज पार्टी की मेंबर), परसा थाना के सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार और राहुल कुमार, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह और रविकांत सिन्हा (टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार) ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस आयोजन में अमोल कुमार मिश्रा, नीरज कुमार और जय शंकर गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने दी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.