पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को दस विकेट जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने प्लीजेंट वैली स्कूल को 141 रन से पराजित किया। पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 12.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 7 ओवर में 58 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विकास कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 8 वकिटे पर 182 रन बनाये। जवाब में प्लीजेंट वैली स्कूल की टीम 11.5 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट हो गई। रिषभ रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहला मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 12.1 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट करण 27, सत्यम 6,विनीत 6, कुमार शान 3/7, हर्ष 3/7, विकास कुमार 3/18, मोहित 1/21
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 7 ओवर में बिना विकेट खोए 58 रन, नीरज 37, कुमार शान 14,
दूसरा मैच
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन रिषभ 51, मो आलम 32, पंकज 27, राहुल 26, अतिरिक्त 17, आयुष 3/19, राम 1/24, तुषार 1/25, सन्नी सम्राट 1/22, रन आउट-2
प्लीजेंट वैली स्कूल : 11.5 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट, राहुल 11, गौरव 8, तुषार 8, विकास 2/4, आदित्य 2/10, दीपेश 2/8, मोहम्मद आलम 2/4, पंकज 1/15, रन आउट-1