KRIDA NEWS

राजेश्वर राय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर महिला क्रिकेट मैच

पटना। आगामी 11 जून से अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में शुरू होने वाले अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर एक महिला क्रिकेट मैच व एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी अंशुल होम्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और श्रीराम खेल मैदान के बीच खेला जायेगा। भाग लेने वाली दोनों टीमों के प्लेयरों के नामों की घोषणा कर दी गई है। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक संदेश सिंह ने बताया कि मुकाबला 12 जून से खेले जायेंगे। इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

महिला क्रिकेट मैच के लिए टीम
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : याशिता सिंह (कप्तान), कोमल कुमारी, नूतन कुमारी, खुशबू कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, दिव्या भारती, रचना सिंह,स्नेहा कुमारी, डॉली कुमारी, सलोनी कुमारी, सौम्या अखौरी, नेहा कुमारी।

श्रीराम खेल मैदान : सना अली (कप्तान), निक्की, साक्षी सिंह,सुहानी सिंह,सोनी ठाकुर, सागरिका कुमारी, प्रगति सिंह, हर्षिता, अनुष्का कुमारी, सोनिया कुमारी, रिद्धि, ज्योति कुमारी।

स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल
12 जून : जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी बनाम संत माइकल हाईस्कूल (सुबह 7.30बजे)
बिहिया क्रिकेट एकेडमी बनाम गया यूथ क्रिकेट एकेडमी (दोपहर 11.30बजे से)
13 जून : स्टार इलेवन बनाम ओम इलेवन(सुबह 7.30बजे)
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी, गया बनाम सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी (दोपहर 11.30बजे से)
14 जून : लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी बनाम करुणा क्रिकेट एकेडमी (सुबह 7.30बजे)
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम अंशुल क्रिकेट एकेडमी ए (दोपहर 11.30बजे से)

15 जून : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम एसकेपी क्रिकेट एकेडमी (सुबह 7.30बजे से)
सीएबी बनाम क्रिकेट कोचिंग सेंटर (दोपहर 11.30बजे से)

Read More

CAB Challenger Trophy: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी

पटना, 17 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। संभवत ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की पटना क्रिकेट जगत में पहला मैच था और शुरुआत जीत के साथ हुई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने प्रिंस ने 6 विकेट चटकाये। एके क्रिकेट एकेडमी इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित समय में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाये। रोहित ने 58 और प्रशांत ने 24 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन ने 18 रन देकर 5 और ईशान ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 6 विकेट 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन ने 64 और आदित्य ने 19 रन की पारी खेली। रोहित ने 20 रन देकर 2 और रौनक ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित समय के अंदर 19 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। आर्यन राज रिशु ने 45 और अंश ने 34 रन बनाये। टर्फ एरिना क्रिकेट एकेडमी की ओर से ब्रजेश ने 2 और पृथ्वी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में टर्फ एरिना की टीम 17 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। यश ने 35 और अर्णव ने 49 रन की पारी खेली। प्रिंस ने 18 रन देकर 6 और आर्यन राज ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम प्रिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी व राइजिंग स्टार विजयी

पटना, 17 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी और राइजिंग स्टार सीसी ने जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने पीएसी को 5 विकेट जबकि राइजिंग स्टार ने विद्यार्थी सीसी को 5 विकेट से हराया।

पहला मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पीएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 24 रन की पारी खेली। गौरव राज, मोहम्मद कैफ और सत्यम ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में उज्जवल राज के नाबाद 41 रन की मदद से वाईएमसीसी ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के उज्ज्वल (41 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: पीएसी : 30.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट, कुमुद रंजन 24,रौशन कुमार 11, आरीन 10, वैभव नाबाद 13, अतिरिक्त 16, विपन कुमार 1/15, सूरज कश्यप 1/6, गौरव राज 2/19, मोहम्मद कैफ 2/15, सत्यम 2/7, उज्ज्वल 1/9! वाईएमसीसी : 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन, सूरज कश्यप 10,रिषभ राकेश 27,उज्ज्वल नाबाद 41, निशांत 1/26, अनुराग कौशल 2/29, कुमुद रंजन 1/18, रंजन राय 1/28

दूसरा मैच
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए विद्यार्थी सीसी ने 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। रवि प्रकाश ने 61, अमित कुमार ने 28 और रितू राज ने 26 रन की पारी खेली। आदित्य राज, अमित, सन्नी सम्राट ने 3-3 जबकि गोविंद कुमार ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में राइजिंग स्टार ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना कर मैच जीत लिया। अनिमेष कुमार ने 74, गुलशन कुमार ने 33, अमन कुमार ने 17 और सत्यम कुमार ने नाबाद 16 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर से अमित कुमार ने 2,अजय कुमार और दीपक ने 1-1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर: विद्यार्थी सीसी : 28.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट रवि प्रकाश 61,अमित कुमार 28,रितू राज 26, आदित्य धनराज 3/34, अमित 3/23, सन्नी सम्राट 3/27, गोविंद 1/31! राइजिंग स्टार : 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन, अनिमेष कुमार 74,गुलशन कुमार 33, अमन कुमार 17, सत्यम कुमार नाबाद 16, अमित कुमार 2/59, अजय कुमार 1/16,दीपक 1/16

Read More

सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट 25 अप्रैल से

पटना, 17 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 25 अप्रैल से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, कछुआरा) पर सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के पहले यह टूर्नामेंट नियमित रूप से होता रहा है। उसके बाद यह वनडे फाइनल के रूप में खेला गया है। इस वर्ष संस्था ने इस पूर्ण रुपेण टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है।

फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। प्रतिदिन दो-दो मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवरों का होगा। इसमें स्कूल, क्रिकेट एकेडमी व अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्व. रामानंद तिवारी फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी के दादाजी थे। स्व. रामानंद तिवारी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस टूर्नामेंट के जरिए फाउंडेशन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट: वैभव राज का हरफनमौला प्रदर्शन

पटना, 17 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। इस मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के वैभव राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 62 रन की पारी खेली और 5 विकेट भी चटकाये।

श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार यानी 17 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने संत माइकल हाईस्कूल को 5 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने बीपीसीए रेड को 9 विकेट से हराया। कासा पिकोला द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और संत माइकल हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया।

संत माइकल हाईस्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 11.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शान गोस्वामी (57 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और बीपीसीए रेड को बैटिंग का न्योता दिया। बीपीसीए रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वैभव राज (62 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
संत माइकल हाईस्कूल : 19.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट के आदित्य 13,सत्यम कुमार 14,वैभव देव राय 24, अतिरिक्त 13, आर्यन राज 2/16, अजीत सोरेन 1/22, शान गोस्वामी 2/13, हिमांशु कुमार यादव 4/34, अंश राज 1/11! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन, शान गोस्वामी नाबाद 57,साहिल आलम 10, अजीत सोरेन 14, अतिरिक्त 16, अभ्युदय राज 1/13, के आदित्य 2/16, सत्यम आनंद 1/16

दूसरा मैच
बीपीसीए रेड : 23 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट बालाजी 29, विराट सिंह 26, अद्वय वर्धन 14, अर्णव दत्ता 16, अतिरिक्त 14, करण कुमार 1/21, पीयूष कुमार 1/15, वैभव राज 5/28, रुपेश 2/27! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 36, वैभव राज 62, अतिरिक्त 20,अदव्य वर्धन 1/17

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.