पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में आयोजित मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 19 जून को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन और बिहार सेंट्रल स्कूल के बीच यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का प्राइज दिया जाएगा। वहीं बेस्ट बैटर और बॉलर को भी पुरस्कार दिया जाएगा।
इस दौरान IAS सतीश सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आलोक कुमार एवं प्रशांत कुमार मौजूद रहेंगे। वहीं फाइनल के मुख्य अतिथि साधु यादव होंगे। इसके अलावा कई गणमाण्य व्यक्ति भी शामिल रहेंगे।