Asian Kabaddi Championship में भारत ने ईरान को हराकर नया इतिहास रच दिया है। भारतीय कबड्डी टीम ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के खिताब पर 8वीं बार कब्जा जमाया है। भारत ने ईरान को 42-32 से हराकर एशियन कबड्डी का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2003 में ईरान ने आखिरी बार ये खिताब जीता था।
टीम इंडिया के लिए शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम पहले पिछड़ रही थी। लेकिन बाद में भारत ने शानदार वापसी की। 10वें मिनट में कप्तान पवन सहरावत और असलम इनामदार ने ईरान की टीम को ऑलआउट कर दिया। इसके अलावा पवन को मैच में एक सुपर 10 भी मिला।
पहले हाफ में टीम इंडिया 23-11 से आगे चल रही थी। हालांकि ईरान ने भी आसानी से हार नहीं मानी और ईरान के कप्तान मोहम्मदरेजा शादलू ने दो अंकों की रेड के बाद एक सुपर रेड हासिल किया और 29वें मिनट में भारत को पहली बार ऑलआउट किया। ईरान ने अंत में शानदार खेल दिखाया लेकिन भारत ने 42-32 से मैच जीत लिया। बता दें कि इससे पहले भारत ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में हांगकांग को 64-20 से हराया था।
Asian Kabaddi Championship में भारत का दबदबा
विजेता – भारत – 1980 – कलकत्ता, भारत
विजेता – भारत – 1988 – जयपुर, भारत
विजेता – भारत – 2000 – कोलंबो, श्रीलंका
विजेता – भारत – 2001 – बैंकॉक, थाईलैंड
विजेता – भारत – 2002 – कुआलालंपुर, मलेशिया
विजेता – भारत – 2005 – तेहरान, ईरान
विजेता – भारत – 2017 – गोरगन, ईरान
विजेता – भारत – 2023 – बुसान, दक्षिण कोरिया