January 16, 2025
No Comments
पटना : 18 से 20 जनवरी 2025 तक चंदौली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए बिहार दिव्यांग टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार (कप्तान) करेंगे, जबकि रामनिवास कुमार (उपकप्तान) के रूप में टीम का सहयोग करेंगे।
बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
धर्मेंद्र कुमार (कप्तान), जितेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार, अमन कुमार, अनंत पांडे (विकेटकीपर), रामनिवास कुमार (उपकप्तान), दीपु कुमार, धर्मेंद्र साह, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, रोहित चौहान, योगेश कुमार। कोच: संतोष मिश्रा।
बिहार टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है और उनका उद्देश्य अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करना है। कोच संतोष मिश्रा ने बताया कि टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है, जो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी
यह टूर्नामेंट विनायक फाउंडेशन ट्रस्ट, चंदौली और डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सेवा एवं शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले नेशनल इंटर कॉलेज स्टेडियम, चंदौली और चंदौली पॉलिटेक्निक में खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
एसोसिएशन के सचिव ने दी खिलाड़ियों को बधाई
बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनित बिहार टीम को बधाई दी है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, “यह हमारे खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेगी। हमारी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं, और हम उन्हें अग्रिम जीत की बधाई देते हैं।”