पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर सोमवार को संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल में सीएबी ने सुदर्शन इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया।
टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 16 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के तन्मय प्लेयर ऑफ द मैच बने।
खिलाड़ियों को वार्ड पार्ष इंद्रदीप चंद्रवंशी और भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंपायर राम भगत, राजीव नंदन, स्कोरर राजा, अंकित जी, शुभम,मनीष पॉल, राजेश रंजन और कमेंटेटर मृत्युंजय झा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त नवीन कुमार ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : तन्मय (सीएबी)
बेस्ट विकेटकीपर : राहुल (सुदर्शन इलेवन)
बेस्ट फील्डर : अनीस (श्रीराम खेल मैदान)
बेस्ट बॉलर : सत्यम कुमार (सुदर्शन इलेवन)
बेस्ट बैटर : संभव (संत माइकल)
प्लेयर ऑफ द मैच : तन्मय (सीएबी)
उदीयमान प्लेयर : अंकित मंडल, ओम प्रकाश, तेजस भारतीय, स्पर्श, संस्कार, हिमांशु, नवीन, अंश।
संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन इलेवन : 21.4 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट करण 19, रुपेश 16, यश राज 11, अतिरिक्त 25,तन्मय 4/25, प्रिंस दूबे 2/14, सर्वजीत 1/8, आदित्य 1/22, छोटू 1/17, अनिमेष 1/4
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 16 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन, अनित 29, अनमोल 28, तन्मय 15, अतिरिक्त 11, सत्यम 1/34, रुपेश 1/20, विनय 1/15