पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) और सुदर्शन इलेवन ने परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पांचवें प्री क्वार्टरफाइनल में सीएबी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से जबकि छठे प्री क्वार्टरफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने एक्सीड इंडिया हाईस्कूल को भी 8 विकेट से हराया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये। प्रिंस ने 35 रन बनाये। सीएबी ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 103 रन बना कर सीएबी ने मैच अपने नाम कर लिया अनित ने 50 रन बनाये। विजेता टीम के तम्नय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाये। जवाब में सुदर्शन इलेवन ने 14.2 ओवर में दो विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रुपेश ने 47 रन बनाये। विजेता टीम के रुपेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पांचवां प्री क्वार्टरफाइनल
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी: 19.5 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट प्रिंस 35, शुभम 20,अतिरिक्त 22,तन्मय 4/21, अंश 2/22, आकाश 2/9, आदित्य 1/11, प्रिंस 1/33
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 103 रन, अनित 50,आयुष 14, तन्मय 10, अतिरिक्त 21, प्रिंस 2/25
छठा प्री क्वार्टरफाइनल
एक्सीड इंडिया हाईस्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन, वेदांत कमल 22,प्रतीक 20, श्रेयांस राज 15, अतिरिक्त 43, सत्यम 3/31, रुपेश 2/18, विनय 2/31, रन आउट-1
सुदर्शन इलेवन : 14.2 ओवर में दो विकेट पर 144 रन, रुपेश 47, रवि 27, करण 26, अतिरिक्त 32, रौशन 2/51