पटनाः पटना जिला क्रिकेट संघ (सचिव गुट) द्वारा आयोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग में बीएसएनएल ने जेपीसीसी को 7 विकेट से हराया। गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम (मसौढ़ी) में खेले गए मुकाबले में जेपीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 84 रन ही बना सकी। जवाब में बीएसएनएल ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।
जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। रोहित कुमार ने 17 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। बीएसएनएल के लिए गेंदबाजी करते हुए ऋतिक ने 3 और आशीष ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसएनएल की टीम 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अर्सलान ने 42 और गौतम यादव ने 18 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। अर्सलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी राजू राय के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जे.पी.सी.सी की ओर से गेंदबाजी में रोहित, मोहित, और हार्दिक ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।