KRIDA NEWS

BCA अंतर जोनल अंडर – 16 बालक वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट पर टीम रेड का कब्जा, आयुष राज ने जमाया नाबाद शतक

पटना। बेगूसराय के लोहिया ग्राउंड बछवारा में टीम रेड बनाम टीम ऑरेंज के बीच खेले गए बीसीए (BCA) अंतर जोनल अंडर -16 के फाइनल मुकाबला में टीम रेड ने टीम ऑरेंज को 54 रनों से पराजित कर बीसीए अंतर जोनल अंडर- 16 बालक वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 -23 पर अपना कब्जा जमा लिया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि खेले गए फाइनल मुकाबला में टीम ऑरेंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और टीम रेड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

टीम रेड के बल्लेबाज आयुष राज ने नाबाद 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को निर्धारित 40 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया और टीम ऑरेंज के सामने जीत के लिए 279 रनों का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। टीम रेड के बल्लेबाज आयुष राज्य के अलावे कप्तान विमर्श कुमार ने 41 रन, आदित्य यादव व तिलक रंजन ने 31-31 रन व विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया। जबकि टीम ऑरेंज के गेंदबाज ऋषभ ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए वही यतीश झा और कुणाल कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑरेंज की पूरी टीम 38.3 ओवरों में 224 रन पर सिमट गई और 54 रनों से टीम रेड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ऑरेंज के बल्लेबाज अभिनव कुमार ने सर्वाधिक 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि संकल्प रस्तोगी ने 46 रन व भरत कुमार ने 20 रन का योगदान दिया। टीम रेड के गेंदबाज प्रियांशु राज ने सर्वाधिक चार विकेट जबकि कुणाल व तिलक रंजन ने दो-दो विकेट चटकाए और टीम रेड को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शतकवीर खिलाड़ी आयुष राज को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

उक्त अवसर पर बीसीए सचिव अमित कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश और प्रदेश के कर्णधार खिलाड़ी हैं जिसमें असीम प्रतिभा देखने को मिल रही है और मेरा प्रयास है कि आपकी प्रतिभा को एक नई उड़ान भरने के लिए हर प्रकार के अत्याधुनिक व्यवस्था से लैस किया जाए और प्रतिभा के आधार पर आपको अपने राज्य टीम में प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्रदान किया जाए।

इसी उद्देश्य के साथ मैं सर्वप्रथम अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट और अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसके बाद आज आप लोगों का अंतर जोनल अंडर -16 का आज फाइनल मुकाबला सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया। जिसके लिए आप सभी खिलाड़ी आयोजन समिति से जुड़े हुए सभी सम्मानित लोग के प्रति मैं समस्त बीसीए परिवार की ओर से आभार प्रकट करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं जब तक बीसीए सचिव के रूप में पद पर आसीन रहूंगा आपकी प्रतिभा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और मैं ऐसा कभी होने भी नहीं दूंगा।

इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्टेड डाटा बीसीए संग्रह कर चुकी है और आने वाले दिनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र 2023 -24 के लिए नामित करेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशेष सचिव अमित कुमार के साथ वर्तमान जिला परिषद श्री मनमोहन महतो, शशि शेखर राय, सिनेस्टार अमिया कश्यप, केके राय, धर्मेंद्र कुमार, शिक्षा डायरेक्टर सूरज सिंह, मारुति सुजुकी नेक्सा कंपनी के मैनेजर झुनझुन जी उपस्थित थे।

जबकि इस पूरे टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महती भूमिका निभाने वाले बछवारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार, सचिव रवि कुमार, सदस्य संजीव कुमार उर्फ टीटू राजा डेंजर, रणवीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बीसीए एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रविशंकर प्रसाद सिंह, बीसीएल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, रामकुमार, प्रवीण कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल, सदस्य सुरेश मिश्रा, सुजीत कुमार, अर्चना राय भट्ट, रोहित शर्मा सहित समस्त विश्व परिवार ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी।

Read More

माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी

पटना, 19 जून। युवराज (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट, पटना को 9 विकेट से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। विराट ने 23 रन की पारी खेली। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 15.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज ने 49 गेंद में नौ चौका व 3 छक्का की मदद से 72 जबकि सौभाग्य मिश्रा ने 40 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 34 रन बनाये।

गेंदबाजी में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से पुष्कर ने 3 जबकि अमृत और अंकित राज ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर युवराज (72 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 17 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट, विराट 23, विवेक 19, प्रियांशु 18, रौनक गुप्ता नाबाद 19, अंकित राज 2/24, पुष्कर 3/36, ओम प्रकाश 1/24, अमृत कमल 2/18, अभिज्ञान 1/12! बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 15.1 ओवर में 1 विकेट पर 122, युवराज नाबाद 72, सौभाग्य मिश्रा 34. रनआउट-1 विकेट

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पर्श के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑल स्टार 11 विजयी

पटनाः डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ऑल स्टार 11 ने उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे स्पर्श, जिन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, बल्कि ताबड़तोड़ 55 रन भी ठोके और टीम को जीत की राह पर ले गए।

टॉस जीतकर ऑल स्टार 11 ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम के लिए शिवांश41 ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि सुंदरम17 ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑल स्टार 11 की ओर से गेंदबाज़ी में स्पर्श ने 2.4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं आयुष ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल स्टार 11 ने सिर्फ 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से स्पर्श ने 33 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 55 रन बनाए, जबकि साहिल ने 13 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी में प्रांजल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आशीष को भी 1 विकेट मिला। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी एवं कोच डिंपल कुमार ने दिया।

Read More

टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी, बीपीसीए रेड को मिली हार

पटना, 18 जून। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 जून यानी बुधवार को खेले गए मैच में बीपीसीए रेड को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से पराजित किया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग के लिए बीपीसीए रेड को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीपीसीए रेड ने 22 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश राज के 67 रन की मदद से लक्ष्य को 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकुश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए रेड : 22 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन, अर्पित कमल 23, दीप यादव 21, सुभग्या मिश्रा 22, जीत यादव नाबाद 25 रन, अतिरिक्त 17, शाज 2/13,रोशन 1/28, आयुष 1/35। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, अंकुश राज 67, राहुल राठौर 24, अतिरिक्त 21, पुष्कर 3/23, बालाजी 2/6

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सागर का शतक, RCB ने EPCA को 153 रनों से हराया

पटना। डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में RCB की टीम ने EPCA को 153 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में RCB के बल्लेबाज सागर ने धुआंधार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सागर ने केवल 58 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, विवेक ने 30 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। EPCA की ओर से गेंदबाजी में शिवम और विवेक को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में EPCA की टीम 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। EPCA के लिए करन ने 22 गेंदों पर 24 रन और नमन ने 19 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज RCB की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। RCB की गेंदबाजी में सौर्य ने 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अर्पित ने 3.4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.