पटना। आर्यन अमन (146 रन) के शानदार बैटिंग की बदौलत अंशुल आरबी इलेवन ने अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में एसकेपी सीए पर 234 रन की शानदार जीत दर्ज की।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में टॉस अंशुल आरबी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 289 रन बनाये। आर्यन अमन ने 55 गेंद में 146 रन बनाये। साहिल ने 54 रन की पारी खेली। जवाब में एसकेपी सीए की टीम 14.4 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आर्यन अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
अंशुल आरबी इलेवन : 25 ओवर में सात विकेट पर 289 रन, आर्यन अमन 146 रन, साहिल 57 रन, अंकित राय 26, अतिरिक्त 17, अंजान तिवारी 2/35, आर्यावीर 1/16, साहिल 1/34, अंकित 1/56, सोनू 1/61, रन आउट-1
एसकेपी सीए : 14.4 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट सोनू 16, मोहित झा 10, अतिरिक्त 21, सूरज 4/3, नंदकिशोर 2/9, आर्यन अमन 2/13, साहिल 1/12, रन आउट-1