पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ट्रायंफेंट सीसी ने पटना पाइरेट्स को 13 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सीएबी ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 132 रनों के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पहला सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रायंफेंट सीसी ने 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसमें पार्थ ने 36, अभिषेक कुमार ने 24, विकाश कृष्णा ने 12, रिषभ राज ने 40 और आयूष ने 15 रन बनाए। पटना पाइरेट्स के लिए आयूष ने 2, आयूष कुमार ने 3 और सन्नी कुमार ने 2 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना पाइरेट्स की टीम 136 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें समीर ने 28, रौनित ने 25, सन्नी ने 22, रविकांत ने 21, उत्कर्ष ने 14 रन बनाए लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रायंफेंट सीसी के लिए गेंदबाजी करते हुए रिषभ राज ने 4, प्रतीक सिन्हा ने 3 और अभिषेक कुमार ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीएबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसमें सोनू ने 64, आदर्श ने 49, तन्मय ने 27, गोविंद गुप्त ने 21 और पंकज ने 22 रन बनाए। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए हर्षित राज ने 4, कृष्णा ने 1 विकेट लिए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई। धीरज ने 17, हर्षित ने 19 और आरुष ने 10 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। सीएबी के लिए आदर्श ने 3, चिंटू ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
ट्रायंफेंट सीसी के रिषभ राज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आदर्श को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द का पुरस्कार दिया गया।