पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आगामी 21 से टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) का आयोजन पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश होगी। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को कैश प्राइज भी दिया जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के अयोजनकर्ता प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लीग सह नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 12,000 और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 7,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ट्रॉफी के साथ बैट दिया जाएगा। बेस्ट बैट्समैन को ट्रॉफी के साथ ग्लव्स, बेस्ट बॉलर को स्पाइक शू, बेस्ट फील्डर को स्टडस शू दिया जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी के साथ सिल्वर प्लेट दिया जाएगा। खिलाड़ियों को और भी कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं मैच के दौरान खिलाड़ियों को लंच भी दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवीण सिन्हा से इस नंबर 6206081260, 7091738221 पर संपर्क कर सकते हैं।