पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) में खेले गए मुकाबले में अभिनव के शानदार शतकीय पारी से टर्फ एरिना की जूनियर टीम और गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी का मैच टाई पर खत्म हुआ। अभिवन को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें सोनू ने 60, अर्नव ने 53, और आनंद ने 43 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 60 रन बने। टर्फ एरिना के लिए दुर्गेश ने 1 और प्रणय ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना की जूनियर टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर लिया। टर्फ एरिना के अभिनव ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उसके अलावा पियूष ने 25 और प्रणय ने 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन अंत में मैच टाई पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया गया। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए धीरज ने 2 और प्रीतम ने 2 विकेट चटकाए।
इस दौरान टर्फ एरिना के निदेशक पंकज सिंह, टर्फ एरिना के मुख्य कोच हसनैन अख्तर, मोहम्मद वसीम, सीनियर खिलाड़ी आलोक मौजूद रहे।