पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले गए मुकाबले में द जिम (The Gym) ने खुशी स्पोर्ट्स को 30 रनों से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया। आलोक को शानदार अर्धशतकीय पारी और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
द जिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। जिसमें आलोक ने शानदार पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। उसके अलावा अमित ने 38, रौशन ने 16, मुकेश ने 16 और वेंकटेश ने 12 रन बनाए। खुशी स्पोर्ट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए सुधीर कुमार ने 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा उज्जवल ने 26 रन देकर 2 और प्रवीण ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुशी स्पोर्ट्स की टीम 140 रन ही बना सकी और मुकाबले को 30 रनों से हार गई। जिसमें उज्जवल ने 25, आदित्य ने 22, राहुल ने 18 और रॉकी ने 15 रनों की पारी खेली। द जिम के लिए रितेश ने 2, आलोक ने 2, वेंकटेश ने 1, रौशन ने 1, अनुज ने 1, हर्ष ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।