बिहारः बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में औरंगाबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा ली निंग बिहार स्टेट सब जूनियर (अंडर-17 व 19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन एक से 5 जून तक होने जा रहा है. इसकी जानकारी बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केएन जायसवाल ने दी. टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
औरंगाबाद स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन सचिव महगुब आलम को बनाया गया है. टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग मैच एक जून को प्रात: 8 बजे से होगा. जबकि 2 जून से से मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा मनोनित रेफरी के देखरेख में संपन्न होगी. इस टूर्नामेंट में बालक-बालिका वर्ग के एकल, व युगल के मुकाबले खेले जबकि अंडर-19 आयु वर्ग के मिकिस्ड मुकाबले भी होंगे.
इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 11 जून से हरियाणा में और 20 जून से लखनउ में होने वाली ऑल इंडिया अंडर-17 जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे.


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


