KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में संत माइकल हाईस्कूल ए व गया यूथ सीसी विजयी

पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे अगस्त्य क्लासेज प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में संत माइकल हाईस्कूल ए और गया यूथ सीसी ने जीत हासिल की। संत माइकल हाईस्कूल ए ने संत माइकल हाईस्कूल डी को 136 रन से जबकि गया यूथ सीसी ने क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर को 114 रन से हराया।

पहले मैच में संत माइकल हाईस्कूल ए ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बनाये। वैभव ने 95 रन की पारी खेली। जवाब में संत माइकल हाईस्कूल डी की टीम 18.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वृजेंद्र कुमार सिंह और संजीव कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की टीम 18.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई। गया के राहुल को वीटेक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप कुमार ने प्रदान किया। इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सुपर ओवर क्रिकेट क्लब द्वारा स्पेशल अवार्ड दिये जायेंगे।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
संत माइकल हाईस्कूल ए : 25 ओवर में तीन विकेट पर 259 रन, वैभव 95,अयान रितेश 79, शोभित 21, अतिरिक्त 56, अक्षत 1/45, प्रज्ञान 1/44 रन आउट-1

संत माइकल हाईस्कूल डी : 18.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट अराध्या 35, हार्दिक 26, अतिरिक्त 54, शौर्या 3/7, शोभित 3/12,श्यान 1/14, सत्यम 1/24,रन आउट-2

दूसरा मैच
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 22.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट राहुल 59,आदर्श 53,तुषार 22, अतिरिक्त 31, रिशित 3/12,अयान राज 3/32, अंश 1/24, आदर्श 1/23,हैप्पी 1/30

क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर : 18.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट प्रेम 24, अतिरिक्त 18, विकास 3/17, राजमणि 2/13, ऋषिकेश 2/0, संगम 1/24, जय 1/7

Read More

IND-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम करेगी भारत का दौरा, तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मुकाबले का हुआ ऐलान

IND-W vs SA-W: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 16 जून से नौ जुलाई तक भारत दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की। वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट तथा टी20 मैच चेन्नई में खेले जायेंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था ।

श्रृंखला की शुरूआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 जून को अभ्यास मैच के साथ होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना बोर्ड अध्यक्ष एकादश से होगा। वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022 – 2025 का हिस्सा हैं। वनडे मैच दोपहर 1: 30 पर और टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे ।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज का कार्यक्रम
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू

एक मात्र टेस्ट
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई

टी20 मैचों का कार्यकम
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब ने खगौल क्रिकेट क्लब को 18 रन से एवं माल सलामी एकादश ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 166 रनों की बड़ी अंतर से हराया। माल सलामी एकादश के लिए अबु सलेह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए और 6 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अबु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम खगौल क्रिकेट क्लब
नेशनल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमें अनुराग ने 55, आयुष ने 37, युवराज ने 22 रन बनाए। खगौल के लिए मोहित ने 5, रोहित ने 1, अनुनजय ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगौल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। जिसमें शाहिद ने 59, प्रभात ने 18 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब के लिए अनुराज ने 1, रवि ने 1 और अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए।

माल सलामी एकादश बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब

माल सलामी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। जिसमें कुंदन ने 51, अबु सलेह ने 46, अजित ने 34, सानू ने 33 रन बनाए। अनीष ने 2, अनीष यादव ने 2 औऱ राज रौशन ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमद कुआं की टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनीश ने 12 और निखिल ने 11 रन बनाए। मालसलामी के लिए अबु सलेह ने 6, संजीव ने 2 विकेट चटकाए।

कल का मैच (15.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सीटी
दूसरा मैच अपराह्न 1:00 : पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जक्कनपुर क्रिकेट क्लब एवं एन एम सीसी विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में जक्कनपुर क्रिकेट क्लब ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से एवं एन एम सी सी ने अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।

कदमकुआं बनाम जक्कनपुर क्रिकेट क्लब
कदम कुआं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। जिसमें निखिल ने 47, मोनू ने 14, राज ने 14 रन बनाए। जक्कनपुर क्रिकेट क्लब के लिए मयंक ने 2, साहिल राज ने 2 और राजवीर ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में जक्कनपुर की टीम ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। राजवीर ने 57, समीर ने 37 और नीतीश ने 25 रन बनाए। कदमकुआं के लिए अर्पित आनंद ने 1 और अनीश ने 1 विकेट चटकाए।

अनिसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम एन एम सीसी
अनिसाबाद बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। जिसमें शुभम ने 67, अनुप ने 33 रन बनाए। एन एम सीसी के लिए सुधांशु ने 3, अमित कुमार ने 2, सुमित कुमार ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन एम सीसी की टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें राजेश ने 60, अमित ने 36 रन बनाए। अनिसाबाद के लिए बब्लू ने 2 विकेट चटकाए।

कल का मैच (14.05.2024)
पहला मैच प्रातः 8:00 बजे से :खगोल क्रिकेट क्लब वर्सेस नेशनल क्रिकेट क्लब
दूसरा मैच अपराहन 1:00 से : माल सलामी क्रिकेट क्लब बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब

Read More

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की, जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

CSK vs RR: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (नाबाद 42 रन) की संयम से खेली गयी पारी के दम पर रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कम स्कोर वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद मजबूत की।

सीएसके ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (26 रन देकर तीन विकेट) के प्रदर्शन और अनुशासित गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को धीमी पिच पर पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बनाने दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 18 गेंद में 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में समीर रिज्वी (आठ गेंद में नाबाद 15 रन) ने चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलायी। टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाये। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 18 रनों की पारी खेली। अश्विन ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए।

इस जीत से सीएसके 14 अंक लेकर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयी और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। राजस्थान रॉयल्स 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, उसकी यह लगातार तीसरी हार थी।

IPL 2024 का प्वांइट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई रनरेट अंक नेट रनरेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 9 3 0 0 18 +1.428
राजस्थान रॉयल्स 12 8 4 0 0 16 +0.349
चेन्नई सुपर किंग्स 13 7 6 0 0 14 +0.528
सनराइज़र्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 +0.406
दिल्ली कैपिटल्स 12 6 6 0 0 12 -0.316
लखनऊ सुपर जायंट्स 12 6 6 0 0 12 -0.769
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 5 7 0 0 10 +0.217
गुजरात टाइटन्स 12 5 7 0 0 10 -1.063
मुंबई इंडियंस 13 4 9 0 0 8 -0.271
पंजाब किंग्स 12 4 8 0 0 8 -0.423

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.