पटना: पटना के समीप बांका घाट स्टेडियम पर खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी (Karuna Cricket Academy) ने एस एम एस सी को 4 विकेट से हराया। करुणा क्रिकेट एकेडमी के लिए युवराज और रोहित जूनियर ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस एम एस सी ने 204 रन बनाए। जिसमें विवेक ने 54, दीपक ने 38, राजा ने 31, मोनू ने 16 और सचिन ने 15 रन बनाए। करुणा क्रिकेट एकेडमी के लिए इशू ने 2, सम्राट ने 2, रोहित ने 1 और आकाश ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। केसीए के लिए युवराज ने 52, रोहित जूनियर ने 59, आकाश ने 27, सद्दाम ने 16, और इशू ने 10 रन बनाए और मुकाबले को अपने नाम किया। एसएमएससी के लिए गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 3 और सूरज ने 1 विकेट चटकाए।