एस. पी. स्पोर्टस एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बिहार में पहली बार ICT अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज उर्जा स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर बिहार के कला संस्कृति मंत्री श्री जितेन्द्र कु. राय, प्रिंसिपल सेक्रेटी डा. एस. सिद्धार्थ, बी. एम.पी.-14 के कमान्डेट हरीकिशोर राय, सवेरा कैंसर हॉस्पीटल के डा. वी. पी. सिंह, मोचॉन के सी. एम. डी. अनील अग्रवाल, अदिती नंदन, समाज सेवी बिट्टू सिंह, राकेश कु०, रामजन्म सिंह, बी.जे.पी. के मनीष सिंह एवं राजेश कुठ मौजूद थे। विशेष अतीधि के रूप में हैदराबाद के श्री हनुमंत राव, हरियाणा के अमरजीत कुमार, श्रीकांत गौर आदि समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
उद्धाटन मुकाबले में बिहार ने नेपाल को 54 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया। इस प्रतियोगिता का अन्य मैच जगजीवन स्टेडियम, दानापुर में खेला गया। जिसमें शेष बिहार ने बंगाल को 9 विकेट से हराया। वहीं इसी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता ने झारखंड को 23 रनों से हराया।
आज खेले गए मुकाबले में यश प्रताप, रितेश, आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के सभी सदस्य मौजूद थे। इस बात की जानकारी सचिव पंकज मिश्रा ने दी।