पटना: बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (BCCL) के दूसरे मैच में शुक्रवार को अंकुश राज के शानदार नाबाद 155 व रिषभ राज के नाबाद 168 रन की बदौलत स्ट्रेट ड्राइव ने सर्वोदया पर 296 रन से जीत दर्ज की। बल्ले के बाद गेद से भी कमाल करने वाले रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रिषभ ने तीन ओवर में 4 रन देकर दो विकेट चटकाए। रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टेट ड्राइव के ऑनर देवजीत तालपात्रा ने दिया।
उर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्ट्रेट ड्राइव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 352 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सर्वोदया के बल्लेबाज स्ट्रेट ड्राइव के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. 14.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 56 रन पर आलआउट हो गई।
बासा और आईसीआईसीआई के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट दिया गया। इस बात की जानकारी आयोजन सचिव निशांत कुमार ने दी।
संक्षिप्त स्कोर:
स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में एक विकेट पर 352 रन, अंकुश राज नाबाद 155, रिषभ राकेश नाबाद 168, अतिरिक्त 29, विकेट- अभिजीत पटेल 1-82
सर्वोदया- 14.3 ओवर में 56 रन पर आलआउट, अभिज्ञान 9, शुभ आनंद 17, अभिजीत पटेल 4, मेहुल खंडेलवाल 15, अतिरिक्त 5, विकेट- रिषभ राकेश 2-4, गलरेज अख्तर 3-17, अंकुश राज 2-11, मनोज यादव 1-1, राजेश कुमार 1-0
कल का मैच
27 मई- एसडीएलएलपी बनाम बीएसपीटीसीएल दोपहर 3:00 बजे से।
बीएसपीएचसीएलबनाम सर्वोदय शाम 6:00 बजे से ।