KRIDA NEWS

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (BCCL): रिषभ राकेश की शानदार पारी के बदौलत स्ट्रेट ड्राइव ने सर्वोदया को 296 रनों के बड़े अंतर हराया

पटना: बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (BCCL) के दूसरे मैच में शुक्रवार को अंकुश राज के शानदार नाबाद 155 व रिषभ राज के नाबाद 168 रन की बदौलत स्ट्रेट ड्राइव ने सर्वोदया पर 296 रन से जीत दर्ज की। बल्ले के बाद गेद से भी कमाल करने वाले रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रिषभ ने तीन ओवर में 4 रन देकर दो विकेट चटकाए। रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टेट ड्राइव के ऑनर देवजीत तालपात्रा ने दिया।

उर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्ट्रेट ड्राइव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 352 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सर्वोदया के बल्लेबाज स्ट्रेट ड्राइव के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. 14.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 56 रन पर आलआउट हो गई।

बासा और आईसीआईसीआई के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट दिया गया। इस बात की जानकारी आयोजन सचिव निशांत कुमार ने दी।

संक्षिप्त स्कोर:
स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में एक विकेट पर 352 रन, अंकुश राज नाबाद 155, रिषभ राकेश नाबाद 168, अतिरिक्त 29, विकेट- अभिजीत पटेल 1-82
सर्वोदया- 14.3 ओवर में 56 रन पर आलआउट, अभिज्ञान 9, शुभ आनंद 17, अभिजीत पटेल 4, मेहुल खंडेलवाल 15, अतिरिक्त 5, विकेट- रिषभ राकेश 2-4, गलरेज अख्तर 3-17, अंकुश राज 2-11, मनोज यादव 1-1, राजेश कुमार 1-0

कल का मैच
27 मई- एसडीएलएलपी बनाम बीएसपीटीसीएल दोपहर 3:00 बजे से।
बीएसपीएचसीएलबनाम सर्वोदय शाम 6:00 बजे से ।

Read More

ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बीच अहम मुलाकात, बिहार के क्रिकेटरों के लिए बनेगा नया प्लेटफॉर्म

पटना: बिहार में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के मिशन पर काम कर रही ALPHA Residential Academy ने अपने विज़न को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में ALPHA के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चर्चित टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों केएल राहुल, विप्रग निगम और अभिषेक पोरेल से एक विशेष बैठक की। यह मुलाकात दिल्ली कैपिटल्स की क्रिकेट एकेडमी और ALPHA के साझा ग्रासरूट डेवलपमेंट कार्यक्रम को लेकर हुई।

इस बैठक में क्रिकेट की नई प्रतिभाओं के चयन, प्रशिक्षण और उन्हें प्रोफेशनल स्तर तक पहुँचाने के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। सुमित प्रकाश ने बताया कि ALPHA का उद्देश्य बिहार जैसे राज्यों से उभरते क्रिकेटर्स को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे सिर्फ अपने खेल को निखारें ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि हर युवा खिलाड़ी को समान अवसर मिले। ALPHA इसी सोच के साथ काम कर रहा है, जहाँ सिर्फ प्रतिभा मायने रखती है। दिल्ली कैपिटल्स और DP Logistics जैसे संस्थानों का सहयोग हमारे इस सफर को नई रफ्तार देगा। मुलाकात के दौरान ALPHA और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रेज़िडेंशियल एकेडमी मॉडल, कोचिंग टेक्निक्स और ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी मंथन किया। साथ ही भविष्य में बिहार और दिल्ली के बीच टैलेंट एक्सचेंज, जॉइंट कैम्प्स और ट्रायल्स आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

गौरतलब है कि ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी पहले ही बिहार के विभिन्न जिलों में ग्रासरूट लेवल पर खिलाड़ियों की तलाश और उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। अब दिल्ली कैपिटल्स जैसे बड़े नाम के साथ यह साझेदारी, निश्चित तौर पर राज्य के युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरे अवसरों के द्वार खोलेगी। यह पहल न केवल क्रिकेट की दुनिया में बिहार की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है।

Read More

CAB Challenger Trophy: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी

पटना, 17 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। संभवत ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की पटना क्रिकेट जगत में पहला मैच था और शुरुआत जीत के साथ हुई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने प्रिंस ने 6 विकेट चटकाये। एके क्रिकेट एकेडमी इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित समय में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाये। रोहित ने 58 और प्रशांत ने 24 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन ने 18 रन देकर 5 और ईशान ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 6 विकेट 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन ने 64 और आदित्य ने 19 रन की पारी खेली। रोहित ने 20 रन देकर 2 और रौनक ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित समय के अंदर 19 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। आर्यन राज रिशु ने 45 और अंश ने 34 रन बनाये। टर्फ एरिना क्रिकेट एकेडमी की ओर से ब्रजेश ने 2 और पृथ्वी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में टर्फ एरिना की टीम 17 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। यश ने 35 और अर्णव ने 49 रन की पारी खेली। प्रिंस ने 18 रन देकर 6 और आर्यन राज ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम प्रिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी व राइजिंग स्टार विजयी

पटना, 17 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी और राइजिंग स्टार सीसी ने जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने पीएसी को 5 विकेट जबकि राइजिंग स्टार ने विद्यार्थी सीसी को 5 विकेट से हराया।

पहला मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पीएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 24 रन की पारी खेली। गौरव राज, मोहम्मद कैफ और सत्यम ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में उज्जवल राज के नाबाद 41 रन की मदद से वाईएमसीसी ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के उज्ज्वल (41 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: पीएसी : 30.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट, कुमुद रंजन 24,रौशन कुमार 11, आरीन 10, वैभव नाबाद 13, अतिरिक्त 16, विपन कुमार 1/15, सूरज कश्यप 1/6, गौरव राज 2/19, मोहम्मद कैफ 2/15, सत्यम 2/7, उज्ज्वल 1/9! वाईएमसीसी : 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन, सूरज कश्यप 10,रिषभ राकेश 27,उज्ज्वल नाबाद 41, निशांत 1/26, अनुराग कौशल 2/29, कुमुद रंजन 1/18, रंजन राय 1/28

दूसरा मैच
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए विद्यार्थी सीसी ने 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। रवि प्रकाश ने 61, अमित कुमार ने 28 और रितू राज ने 26 रन की पारी खेली। आदित्य राज, अमित, सन्नी सम्राट ने 3-3 जबकि गोविंद कुमार ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में राइजिंग स्टार ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना कर मैच जीत लिया। अनिमेष कुमार ने 74, गुलशन कुमार ने 33, अमन कुमार ने 17 और सत्यम कुमार ने नाबाद 16 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर से अमित कुमार ने 2,अजय कुमार और दीपक ने 1-1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर: विद्यार्थी सीसी : 28.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट रवि प्रकाश 61,अमित कुमार 28,रितू राज 26, आदित्य धनराज 3/34, अमित 3/23, सन्नी सम्राट 3/27, गोविंद 1/31! राइजिंग स्टार : 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन, अनिमेष कुमार 74,गुलशन कुमार 33, अमन कुमार 17, सत्यम कुमार नाबाद 16, अमित कुमार 2/59, अजय कुमार 1/16,दीपक 1/16

Read More

सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट 25 अप्रैल से

पटना, 17 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 25 अप्रैल से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, कछुआरा) पर सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के पहले यह टूर्नामेंट नियमित रूप से होता रहा है। उसके बाद यह वनडे फाइनल के रूप में खेला गया है। इस वर्ष संस्था ने इस पूर्ण रुपेण टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है।

फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। प्रतिदिन दो-दो मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवरों का होगा। इसमें स्कूल, क्रिकेट एकेडमी व अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्व. रामानंद तिवारी फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी के दादाजी थे। स्व. रामानंद तिवारी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस टूर्नामेंट के जरिए फाउंडेशन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.