पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में सचिव अमित कुमार के आदेशानुसार आयोजित होने वाली अंतर जोनल अंडर-16 बालक वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट 2022- 23 का आयोजन आगामी 5 जून 2023 से लोहिया ग्राउंड बछवारा, बेगूसराय में होना सुनिश्चित है जिसका मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
मैच शेड्यूल जारी करते हुए बीसीए सचिव अमित कुमार ने बताया कि अंतर जोनल अंडर- 16 की 6 जोनल टीम को पूल (ए) और पूल (बी) विभाजित कर 3-3 टीम को एक पूल में शामिल किया गया है। पूल (ए) में टीम ऑरेंज, टीम गोल्ड और टीम एल्लो को शामिल किया गया है। जबकि पूल (बी) में टीम ब्लू, रेड और टीम ग्रीन को रखा गया है और सभी टीम को दो – दो लीग मुकाबला खेलने का अवसर प्राप्त होगा और दोनों पूल का मैच सेंटर भी लोहिया ग्राउंड बछवारा बेगूसराय में रखा गया है जिसमें सर्वप्रथम पूल (ए) का लीग मैच खेला जाएगा जिसके बाद पूल (बी) का लीग मुकाबला प्रारंभ होगा।
जिसका मैच शेड्यूल निम्न इस प्रकार है :-
पूल (ए) :- दिनांक 5 जून 2023 को उद्घाटन मुकाबला टीम ऑरेंज बनाम टीम गोल्ड के बीच खेला जाएगा।
6 जून को टीम गोल्ड बनाम टीम एल्लो के बीच खेला जाएगा और अंतिम लीग मुकाबला टीम एल्लो बनाम टीम ऑरेंज के बीच खेला जाएगा। टीम कोच सह मेंटोर रणधीर कुमार को बनाया गया है जिनका संपर्क सूत्र 7549675995 है टीम कप्तान और खिलाड़ी विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
पूल (बी) :- दिनांक 9 जून 2023 को टीम ब्लू बनाम टीम रेड के बीच पहला लीग मुकाबला खेला जाएगा, 10 जून को टीम रेड बनाम टीम ग्रीन के बीच दूसरा लीग मुकाबला खेला जाएगा जबकि 11 जून को अंतिम लीग मुकाबला टीम ब्लू बनाम टीम ग्रीन के बीच खेला जाएगा। रमेश कुमार को पूल (बी) का टीम कोच सह मेंटोर नियुक्त किया गया है जिनका संपर्क सूत्र 7250875774 है टीम कप्तान और खिलाड़ी विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
सचिव अमित कुमार ने आगे बताया कि टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती द्वारा जारी मैच शेड्यूल के अनुसार दोनों पूल (ए) और (बी) में शीर्ष पर काबिज रहने वाली टीम के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 जून 2023 को लोहिया ग्राउंड बछवारा बेगूसराय में खेली जाएगी और इस पूरे टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी विक्की कुमार को मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।
इस टूर्नामेंट का ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कोरिंग की जाएगी जबकि पूर्व में संपन्न हो चुकी सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट और अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का डेटा संग्रह किया जा चुका है ठीक उसी प्रकार अंडर- 16 बालक वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बीसीए डेटा संग्रह कर बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी घरेलू सत्र 2023 – 24 की तैयारियों में जुटा हुआ है और प्रतिभा के आधार पर हीं केवल बिहारी खिलाड़ियों का चयन हो इसलिए मैं कृत संकल्पित हूं। उक्त आशय की जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।