पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) का खिताब विवासियस स्कोरर ने अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दिया गया।
विशाल कुमार को 2 लाख 40 हजार का स्कॉलरशिप दिया गया। जिसमें विशाल की पढ़ाई का खर्चा, होस्टल में रहने का खर्चा, खेल का खर्चा और डाइट के साथ के स्पेशल ट्रेनिंग का पूरा खर्चा स्कॉलरशिप में शामिल किया गया है। विशाल के पिता अशोक साह मजूदरी का काम करते है। विशाल के इस उपलब्धि से पिता बहुत खुश हैं।
वहीं तेजस्वी चौहान को 1 लाख 20 हजार का स्कॉलरशिप दिया गया। इस स्कॉलरशिप में तेजस्वी के शिक्षा और ट्रेनिंग के साथ स्पेशल ट्रेनिंग को भी शामिल किया गया है। तेजस्वी चौहान पटना के राजीव नगर निवासी है। उनके पिता रौशन कुमार सिंह बेटे के इस उपलब्धि से प्रफुल्लित हैं। उन्होंने ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की कामना है।
अल्फा डिकॉलथन कप के फाइनल के बाद दो बच्चों को स्कॉलरशिप दिया गया। जिसमें लगभग उनके सारे जरूरत की सुविधा मुहैया करवाई गई है। अल्फा स्पोर्ट्स के निदेशन सुमित प्रकाश ने बताया कि हमलोगों का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हम जरूरतमंद बच्चों को सारी सुविधा दे सके, जिसके वो हकदार हैं। हमारा उद्देश्य है कि पूरे बिहार में टैलेंट हंट करके ऐसे प्रतिभावान बच्चों को वो प्लेटफॉर्म दे सके, जिससे उसकी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी कोई रुकावट ना आए।
सुमित प्रकाश ने कहा कि हम आगे भी इस तरह के टैलेंट हंट करके बच्चों को खोजेंगे और उनमें से प्रतिभावान बच्चे को स्कॉलरशिप दिया जाएगा। जिसमें उसके शिक्षा से लेकर खेल तक सारी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।