संजय गांधी स्टेडियम में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के दूसरे दिन श्रीराम खेल मैदान ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया. विजेता टीम के मोनू कुमार को संतोष तिवारी ने मैच आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया.
सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 23.3 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई. इस स्कोर में अतिरिक्त 58 रन की अहम भूमिका रही. मोनू ने 17 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. जवाब में श्री राम खेल मैदान ने विनीत के शानदार 74 रन व मोनू के 23 रन की मदद से लक्ष्य को 16.2 ओवर मेें चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
संक्षिप्त स्कोर:
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 23.3 ओवर में 141 रन पर आलआउट, अशोक 26, रितिक 19, आदर्श 16, सौरभ 12, अतिरिक्त 58, विकेट- मोनू 3/17, रूपेश 2/08, करन 2/34, अवध 1/10, प्रियांशु 1/16, अविनाश 1/29,
श्री राम खेल मैदान: 16.2 ओवर में चार विकेट पर 142 रन, विनीत 74, मोनू 23, प्रियांशु 12, अतिरिक्त 27,विकेट- सतीश 1/08, श्याम 1/03, समीर 1/45, आदर्श 1/41,