पटना। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने द्वितीय शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 3 विकेट से पराजित किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए पहले सेमीफाइनल में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 17.5 ओवर में सात विकेट पर 94 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर के रौनित नारायण ने पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन, मोनू 33, सोनू 11, अतिरिक्त 16, आदित्य 3/10, करण 2/13, सत्यम 2/32, रवि 2/18,रन आउट-1
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 17.5 ओवर में सात विकेट पर 94 रन, करण 19, अतिरिक्त 37, रुपेश 4/21, प्रियांशु 2/27, मोनू 1/19